बेगूसराय : दुकान में लगी आग लाखों की संपत्ति स्वाहा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

बेगूसराय : दुकान में लगी आग लाखों की संपत्ति स्वाहा।

fire-in-shop-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार)  शनिवार अहले सुबह लगी भीषण आग,बेगूसराय मुंगेरीगंज स्थित एक केंट ऑरो मिनरल वाटर ,लुमिनस,बैटरी,कूलर,फ्रिज आदि की दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्तियों का हुआ नुकसान।अग्निशमन की गाड़ी जबतक घटनाआ स्थल पहुँची तबतक तो दुकान के अन्दर का सारा सामान जो कि सभी सामान काफी कीमती ही थी जो जलकर राख हो गई।अगल बगल का दुकान घर आदि अग्निशमन की गाड़ियों के आने से बाल बाल बचे नहीं तो पता नहीं आज की शनिवारी कितनों को अपने कुदृष्टि के चपेट में ले लेता।बेचारे विद्यापति कुमार जो कि इस दुकान के मालिक हैं उनपर और उनके परिवारों पर क्या गुजर रही होगी ये उन से ज्यादा कौन समझ सकता है।पता नहीं इतना पैसा लाखों की पूँजी वे खेत बेचकर,बैंक ऋण आदि किस तरह दुकान लगाया और सजाया होगा,और फिर इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी।मानो विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा हो विद्यापति पर।अग्निशमन की चार गाड़ियों को आना पड़ा तो सोच सकताके हैं आग कितनी भीषण होगी।यह तो भगवान की ही कृपा रही होगी जो पास के दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: