भगवान, अश्चिनी चौबे को सद्बुद्धि दे : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 सितंबर 2018

भगवान, अश्चिनी चौबे को सद्बुद्धि दे : कांग्रेस

god-give-good-brain-to-ashwini-choubey-congress
नयी दिल्ली, एक सितंबर,  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेस ने आज भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि ‘भगवान, चौबे को सद्बुद्धि दे।’ चौबे की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘ ऐसी चीजों का मैं जवाब नहीं दे सकता। मैं भगवान से सिर्फ यह पार्थना करूंगा कि उनको सद्बबुद्धि दे। कोई व्यक्ति अपनी धार्मिक यात्रा पर है तो उनके बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से रुपया गिर रहा है उसी तरह भाजपा की राजनीति का स्तर गिर रहा है। भगवान दोनों को बचाए।’’  दरअसल, चौबे ने आज एक बयान में कथित रूप से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘सीजोफ्रेनिया जैसी दिमागी बीमारी’ से पीड़ित हैं और प्रधानमंत्री के सामने वह ‘नाली के कीड़े’ से ज्यादा कुछ नहीं हैं। उनके इस बयान की विपक्ष के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी जद(यू) ने कड़ी निंदा की है। कई वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के संदर्भ में वल्लभ ने कहा, ‘‘ कांग्रेस का शुरू से मत है कि हम न तो अतिवामपंथी विचारधारा के समर्थक हैं और न ही अतिदक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थक हैं। लेकिन किसी के बोलने के अधिकार को छीना जाता है उसके हम खिलाफ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके बारे में पहले कहा गया कि वे प्रधानमंत्री की हत्या के षडयंत्र में शामिल हैं। बाद में पुणे पुलिस ने कहा कि इन गिरफ्तारियों का संबंध भीमाकोरेगांव से है। पूरी तरह से असमंजस की स्थिति पैदा की गई।’’ वल्लभ ने कहा, ‘‘जब इस सरकार का कोई विरोध करता है तो उसे नक्सली करार देते हैं। जब इन गिरफ्तारियों के मामले में उच्चतम न्यायालय ने कागजात मांगा तो कहा गया है कि मराठी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए समय चाहिए। पुणे पुलिस की ओर से बार बार गोलपोस्ट बदला जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि अगर कोई व्यक्ति हिंसा या देश के खिलाफ साजिश में शामिल हो तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’

कोई टिप्पणी नहीं: