मानवाधिकार प्रमुख ने दुनियाभर में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

मानवाधिकार प्रमुख ने दुनियाभर में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई

human-rights-chief-worried-about-right
जिनेवा, 10 सितंबर, संयुक्त राष्ट्र की नयी मानवाधिकार प्रमुख ने ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रवासी परिवारों को अनुचित तरीके से अलग करने समेत अन्य मुद्दों का हवाला देते हुए दुनिया भर में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई। सोमवार से तीन हफ्ते का सत्र शुरू होने पर मिशेल बाचेलेट ने पहली बार मानवाधिकार परिषद को संबोधित किया। चिली की पूर्व राष्ट्रपति हाल में ही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त बनीं हैं। उन्होंने उन प्रवासी परिवारों के लिए "समाधान" की कमी की निंदा की, जिन्हें अमेरिकी अधिकारियों ने बच्चों को उनके परिवार से अलग करने की अब बंद हो चुकी कवायद के दौरान हिरासत में लिये जाने के बाद अलग कर दिया था। एक बयान के अनुसार बाचेलेट ने कहा कि म्यांमा के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या अल्पसंख्यकों पर "हमला और उनका उत्पीड़न’’ जारी प्रतीत होता है। उन्होंने सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में "चल रहे सैन्य अभियान" के बारे में भी चिंता जताई।

कोई टिप्पणी नहीं: