अवैध घुसपैठियों के लिये भारत को सुरक्षित ठिकाना बनने की इजाजत नहीं देंगे : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

अवैध घुसपैठियों के लिये भारत को सुरक्षित ठिकाना बनने की इजाजत नहीं देंगे : अमित शाह

india-will-not-suport-bangladeshi-amit-shah
नयी दिल्ली, नौ सितंबर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार भारत को घुसपैठियों के लिये ‘‘सुरक्षित ठिकाना’’ नहीं बनने देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार ने देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और उन्हें वापस भेजने के इंतजाम किये जाएंगे।  पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शाह का बयान पारित किया जो असम और दूसरे राज्यों में अवैध प्रवासियों, पूर्वोत्तर राज्यों में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की कवायद के मुद्दे के बारे में है।  उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी की प्रक्रिया भारत की सुरक्षा और राज्य के आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों के संरक्षण के लिये जरूरी है।  इस मुद्दे पर भाजपा को निशाना बनाने के लिये विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में थे उन्होंने असम और दूसरे राज्यों में करोड़ो अवैध प्रवासियों को स्वीकार किया और वे इस समस्या की गंभीरता को समझते हैं।  उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी देश घुसपैठियों को अपनी जमीन पर रहने की इजाजत नहीं देता लेकिन ‘‘वोट बैंक की सियासत’’ के चलते विपक्षी दल असम और देश के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिये उनके साथ खड़े होने का साहस नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे आज अवैध घुसपैठियों के साथ खड़े दिख रहे हैं।’’ बयान में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारत को अवैध घुसपैठियों के लिये सुरक्षित ठिकाना नहीं बनने देगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: