बेगूसराय : पुलिस प्रशासन ने करवाया अंतरजातीय विवाह। प्रेमी प्रेमिका बने पति पत्नी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

बेगूसराय : पुलिस प्रशासन ने करवाया अंतरजातीय विवाह। प्रेमी प्रेमिका बने पति पत्नी।

inter-cast-marreige-done-by-police
बेगूसराय (अरुण कुमार)  पुलिस के सहयोग से प्रेमी जोड़े की विवाह काराय मंदिर में हुआ सम्पन्न।बात दरअसल बीरपुर थानाम क्षेत्र का रहनेवाला "गोपाल कुमार" और मोतिहारी रक्सौल की रहनेवाली "गुल्ला कुमारी" विगत छः माह से प्रेम पाश में बंध चुके थे,पिछले जन्माष्टमी का मेला देखने गोपाल ने गुल्ला को बुलाया गुल्ला आई मेले में ये जोड़े आपस में प्रेमालाप के दायरे में ठै जहाँ पब्लिक ने इन जोड़न को वहाँ से खदेड़ कर  भगा दिया था।ये सूचना जब पुलिस को मिली तो फौरन पुलिस अपनी तत्परता दिखाते हुए घटनाआ स्थल पहुँचकर गुल्ला को अपने कब्जे में लिया और थाना ले आया गया।इसके बाद पिछले शनिवार को गोपाल भी थाना पहुँचा।गोपाल ने पुलिस को बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं,काफी शख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने अपने अपने प्यार का इज़हार किया और शादी करने की बात बताई।फिर पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर थाने पर आने को कहा,दोनो के परिवारों के सदस्य थाने पहुँचे।तेघड़ा थाना पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाया और शादी के लिये सहमति मिलने के बाद तेघड़ा गोशाला मन्दिर में परिजनों की उपस्थिति में ही हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी करवा दी गई।दोनो बहुत खुश हैं। एक रक्सौल दूसरा बीरपुर तो फिर प्रेम हुआ कैसे यह एक सवाल बनकर आ खड़ा होता है।आपको ये बता दूँ की गोपाल रक्सौल के एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था,वहीं गोपाल की मुलाकात गुला से होती है और दो चार मुलाकात में ही दोनो एक दूसरे के आकर्षण में आ जाते हैं और फिर प्रेमी प्रेमिका के रुप में दोनो एक दूसरे के करीब हो जाते हैं।नतीजन गोपाल का जन्माष्टमी मेले में घर आना,गुल्ला को बुलाना मेला गुमान के लिये और आपस मे मिलना यह सब ऐसा लागैता है कि दोनों छुपकर प्रेम विवाह को अंजाम देते।और यही शायद रब को भी मंजूर ही था और प्रशासन के देख-रेख में शादी सम्पन्न हुआ वो भी मन्दिर में तो इसे प्रभु की लीला ही मानी जाएगी।ये शादी बीते सोमवार को  आम्पन्न हुई। तेघड़ा थानाध्यक्ष राजबिन्दु प्रसाद के अनुसार गोपाल और गुल्ला दोनो ही बालिग हैं,गुल्ला रक्सौल से मेला घूमने आए थी इसी क्रम में प्रेम घटनाआ को लेकर लोगो कब आपत्ति जताने पर पुलिस गुल्ला को थाने ले आई और फिर गोपाल के स्वयं थाने पर गुल्ला के लिये आना प्रेम सम्बन्ध की पुष्टि होने के कारण दोनो के परिजनों को बुलाकर इस अंतरजातीय विवाह से हमे भी खुशी हुई कि इस तरह के सौहार्दपूर्ण भरा सन्देश जब समाज मे जाएगी तो उनमें भी जागरूकता आएगी और फिर दोनों बालिग है ही तो शादी कराने में अड़चन क्यों।इससे समाज में एक सकारात्मक सोच भी तो जाएगी।थाना प्रभारी भी काफी प्रसन्नचित ठै इस विवाह से।

कोई टिप्पणी नहीं: