पूर्णिया : लाइन बाजार का जाम बना लोगों के लिए बना नासुर, दो घंटे तक हांफता रहा शहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 सितंबर 2018

पूर्णिया : लाइन बाजार का जाम बना लोगों के लिए बना नासुर, दो घंटे तक हांफता रहा शहर

jam-in-purnia
पूर्णिया : लाइन बाजार का जाम अब लोगों के लिए नासुर बन गया है। जाम से मुक्त कराने के लिए नगर निगम व जिला प्रशासन ने अतिक्रमण भी हटाया लेकिन उसके बाद भी समस्या बरकरार है। जाम से मुक्ति दिलाने के लए सरकार ने गुलाबबाग जीरोमाईल से लेकर फोर्ड कंपनी चौक तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया है। वहीं लाइन बाजार में भी सिक्सलेन सड़क है, लेकिन अतिक्रमण के कारण मुश्किल से एक लेन ही सड़क बच गया है। बाकी जगहों पर फुटपाथी दुकानदार और वाहन चालकों का कब्जा है। जाम हटाने के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है।  लाइन बाजार में पुलिस के सामने घंटों जाम की समस्या बनी रहती है लेकिन पुलिस वाले एकाध जगह लाठी भांजकर अपने कर्त्तव्य से इतिश्री कर लेते हैं। हालात कुछ ऐसे हैं कि लोग सड़क पर ही वाहन को लगा देते हैं। इन बाबुओं को रोक टोक करने की हिम्मत पुलिस कर्मी में नहीं होती है। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला। होप चौराहा मोड़ से लेकर सदर अस्पताल के गेट तक करीब दो घंटे की जाम से पूरा शहर हांफता रहा। जाम में कई एबंुलेंस व स्कूली वाहन फंसे रहे। मरीज व बच्चे गर्मी से बिलबिला उठे लेकिन उनकी परेशानी का समाधान करता कोई दिख नहीं रहा था। सड़क अतिक्रमण कर लगाई गई दुकान व वाहनों को हटाने की जहमत कोई नहीं उठा रहा था। वहीं जिला प्रशासन और नगर निगम के पदाधिकारी अतिक्रमण हटाने का काम कर खानापूर्ति कर लेते हैं और खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं: