झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 सितंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 सितंबर

मुख्यमंत्री कप प्रतियोगीता का हुआ शुभारंभ

jhabua newsपारा-- नगर के शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विधालय पारा मे खेल व युवा कल्याण विभाग झाबुआ द्वारा खण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया । प्रतियोगीता का शुभारंभ नगर के समाजसेवी जनपद सदस्य कुवर गजेन्द्रसिह राठोर के मुख्य आतिथ्य, धर्मरक्ष के प्रमुख वालसिह मसानिया कि अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा अजा मोर्चे कि जिला महामत्री शेलेन्द्र राठोर व पत्रकार अनिल श्रीवास्तव थे। मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगीता के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुवंर गजेन्द्रसिह राठोर ने उपस्थित बालक बालीकाओ व खिलाडीयो को अपने उदबोधन मे कहा कि यह प्रतियोगीता प्रदेश सरकार कि बहुत बडी पहल हे जिसमे लुप्त होते देशी खेल खो खो, कब्डडी, व्हालीबाल, ऐथेलेटिक्स हाॅकी, तीरंदाजी व फुटबाल जेसे खेलो को पुनः छोटे छोटे स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रो के माध्यम से स्थापित किया जा रहा हे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ को अपना हुनर दिखाने का मोका मिले ओर वह भी अपने प्रदेश व देश के लिए राष्ट्रीय व अर्तंराष्ट्रीय प्रतियोगीता मे प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन करे। कार्यक्रम मे उपस्थित जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने अपने उदबोधन मे उपस्थित बालक बालीकाओ को बताया कि इस प्रतियोगीता का मुख्य उद्देश्य 16 वर्ष तक के बच्चो मे छिपी प्रतिभाओ को बडे अवसर प्रदान करना । ग्रामीण स्तर के टेलेंट की खोज करके उनको राज्य स्तर पर प्रशिक्षित करना। श्री चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि अभी तक हम केवल हाॅकी मे मेडल लेकर आते थे। अब इस वर्ष 2018 मे ऐशीयन गेम्स दो ओर मेडल प्रदेश के खिलाडी लेकर आ रहे। ये हमारे प्रदेश के लिए गर्व का विषय हे। खण्ड स्तर पर विजेता टिम व खिलाडी आगामी दिनो मे जिला स्तर पर खेलेगें। खण्ड स्तर पर होरही इस प्रतियोगीता मे कालीदेवी,रोटला, उमरकोट खेडा सहीत कन्या पारा व बालक पारा कि टिम भाग लेरही हे। प्रतियोगीता के शुभारंभ पर अतिथियो के सन्मुख रोटला व रामा टीम के बिच कब्डडी का शो मेच खेला गया। प्रतियोगीता के सभी मेचो के रेफरी नरेश पुरोहित,राकेश परमार व राजेन्द्र पांचाल रहेगे । इससे पुर्व अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर व दिप प्रज्वलीत कर प्रतियोगीता का शुभरंभ किया। इस अवसर पर बालक पारा के प्रभारी प्राचार्य अबरार खान, जिला खेल प्रशिक्षक अवलोक शर्मा, खेल समनवयंक सुर्यप्रताप सिह, दशमसिह चोहान, श्रीमति सागरी निंगवाल सहीत विधालय का स्टाफ उपस्थित था।

भाजपा महिला मोर्चा कीअनूठी स्पर्धा: कौन बनेगा मिस सोशल मीडिया, शामिल होंगी छात्राएं, जीतने पर मिलेगा लेपटॉप’
  • ’विजेताओं को मोबाइल, टेबलैट व लैपटॉप मिलेगा --- महिला मोर्चा जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला प्रेम भाभर’

jhabua news
झाबुआ- भाजपा महिला मोर्चा ने वनांचल क्षेत्र में बालिकाओं को सोशल मीडिया में जागरूक करने के प्रति अनूठी पहल  निकाली है। जिसमें 16 सितंबर से कौन बनेगा मिस सोशल मीडिया स्पर्धा झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले झाबुआ के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 18 से 25 वर्ष छात्राओं व युवतियों को इसमें शामिल किया जाएगा। इन्हें सोशल मीडिया पर जो भी सह सहभागी बेहतर प्रस्तुतिकरण देगा उन्हें जिला, संभाग व प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

’परीक्षा में प्रतिभागियों को यह करना होगा’
 जो भी मिस सोशल बनना चाहती है इसके लिए जरूरी रहेगा का प्रतिभागी के मोबाइल पर नमो व शिवराज एप डाउनलोड किया गया हो। जिले में प्रथम विजेता को मोबाइल, संभाग में प्रथम को टैबलेट व प्रदेश में प्रथम विजेता को लैपटॉप मिलेगा। भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती भानपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मिस सोशल मीडिया कांटेक्ट जिला प्रभारी भाजपा नेत्री कुंता सोनी झाबुआ ,ज्योति जोशी राणापुर ,अर्चना शर्मा मेघनगर एवं शालिनी यादव पेटलावद, थांदला से सुनीता पवार को परीक्षा प्रभारी बनाया गया है। इस हेतु शनिवार को मेघनगर कन्याशाला, थांदला कॉलेज ,थांदला के अणु पब्लिक स्कूल,स्कुल में भी बालिकाओं से मिस सोशल कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए विशेष चर्चा की गई एवं पूरे मध्यप्रदेश सहित झाबुआ जिले में 16 सितंबर को ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाना फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 सिम्बर रहेगी।

कड़वे वचनों के लिए प्रसिद्ध मुनी श्री तरूणसागर जी के देवलोकगमन पर क्षेत्रीय सांसद भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

झाबुआ 01 सितंबर। अपने कड़वे प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध क्रांति‍कारी संत एवं जैन मुनि श्री तरूण सागर जी महाराज का आज निधन हो गया। वे 51 वर्ष के विश्‍वप्रसिद्ध संत थे। वे पिछले 20 दिनों से पीलिया रोग होने के कारण अस्‍वस्‍थ थे और एक दिन पहले ही उन्‍होंने संथारा लिया था। उनके निधन पर समुचे अंचल में शोक की लहर व्‍याप्‍त हो गई है। उनका जन्‍म मध्‍यप्रदेश के दमोह जिले में हुआ था। उनके निधन से देशवासी स्‍तब्‍ध एवं दुरूखी है। उनके निधन पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने श्रद्धांजलि व्‍यक्‍त करते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि राष्‍ट्र संत श्री तरूण सागर जी का संपूर्ण जीवन क्रांतिकारी विचारधारा से ओत.प्रोत रहा है। वे न केवल पारिवारिक जीवन वरन समाज के उन्‍नयन और राष्‍ट्र की समृद्धि के लिए अनमोल अवधारणा एवं जैन समाज के प्रमुख आचार्य थे। वरन राष्‍ट्र के पथ प्रदर्शक भी थे। उनके असामायिक निधन सामाजिक समरस्‍ता एवं सामप्रदायिक सौहार्द तथा अहिंसक विचारधारा का महत्‍वपूर्ण प्रवक्‍ता अ‍ब हमारे बीच नहीं रहा। ऐसे महान संत को मैं ह्दय की गहराईयों से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनके निधन पर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरियाए हनुमंत सिंह डाबडीए नगीन शाहए प्रकाश रांकाए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशीए पूर्व विधायक वीरसिंह भूरियाए वालसिंह मेडाए जेवियर मेडाए पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सुरेश चंद्र जैनए शांतिलाल पडियारए नगर पालिका अध्‍यक्ष मनुबेन डोडियारए उपाध्‍यक्ष रोश्नि डोडियारए कांग्रेस नेता मनोहर भंडारीए वीरेन्‍द्र मोदीए आचार्य नामदेवए हर्ष भट्टए साबीर फिटवेलए हेमचंद्र डामोरए जितेंन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्रीए बंटु अग्निहोत्रीए गौरव सक्‍सेनाए आशीष भूरियाए राजेश भट्टए रिंकु रूनवालए प्रकाश कटारियाए सुरेश मुथाए प्रदीप रूनवाल आदि ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रसंत दिगम्बर जैन मुनी तरूणसागरजी का समतापूर्वक समाधिमरण

झाबुआ। आज दिनांक 1 सिंतबर को तडके रात्री को 3 बजकर 18 मिनट पर ब्रहृममुर्हुत में मुनीश्री तरूणसागरजी का देवलोकगमन हुआ। पिछले कुछ दिनो से दिल्ली के मैक्स हाॅस्पीटल में बिमारी का ईलाज चल रहा था। किन्तु पिछले 2 दिनो से उन्होने सभी ईलाज को बंद कर सल्लेखना धारण कर लिया था। इसी कडी में मुनिश्री अरूणसागजी ससंघ, आचार्यश्री सौभाग्यसागरजी, उपाध्याय गुप्तिसारगजी, मुनीश्री अनुमानसागरजी, मुनिश्री शिवानंदसागरजी ससंघ एवं अन्य दिगम्बर, श्रैताम्बर सांधु साध्वियों के सानिग्ध में समतापूर्वक समाधिमरण हुआ। अंतिम संस्कार विधि 1 सिंतबर दोपहर 3 बजे को तरूणसागरम तीर्थ दिल्ली मेरठ हाइवे दिल्ली स्टेशन से करीब 25 किमी दूर सम्पन्न हुआ।

कडवे प्रवचनो के लिये प्रख्यात हुये
समाज के सदस्य भुमिका आशीष डोशी ने बताया कि राष्ट्रसंत दिगम्बर जैन मुनी श्री तरूणसागरजी का पूर्व नाम पवन कुमार जैन जिनका जन्म 26 जून 1967 में जिला दमोह के गांव गुहुची मे हुआ था। उन्होने 8 मार्च 1981 में लगभग 14 वर्ष की आयु में अपने परिवार को त्याग कर संन्यासी जीवन का पालन किया। उन्होने मुनि दिक्षा 20 जुलाई 1988 में आचार्य पुष्पदंतसागरजी महाराज के द्वारा बागीदौरा जिला बांसवाडा में ग्रहण की। उनके द्वारा हिन्दी लेखन बहुचर्चित कृति मृत्यु बोध लिखी गयी। दिगम्बर जैन मुनिश्री तरूणसागरजी गत 2 हजार वर्ष के इतिहास में आचार्य कुन्दकुन्द के पश्चात् 13 वर्ष की आयु में संन्यास धारण करने वाले पहले मुनिश्री हुये। वे राष्ट्र के पहले ऐसे संत हुये जिन्होने दिल्ली लाल किले से भगवान महावीर के प्रवचनो को लोगो तक पहुचाया। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2003 मंे नसीयां मंदिर झाबुआ में तरूणसागरजी का प्रवास हुआ था। जिसमें लाॅखो लोगो उनके द्वारा दिये गये ज्ञान को श्रवण कर अपने जीवन में उतारा। जैन समाज के अलावा सभी समाज एवं श्रृद्धालुओ ने धर्म का लाभ लिया। लोगो के मन में आज भी उनकी स्मृतियां ज्वलंत है।

आओ मिल बांचे मप्र अभियान अंतर्गत स्कूली छात्राओं से किया संवाद षिक्षण सामग्री भेंटकर पौधारोपण किया

jhabua news
झाबुआ। जिले की रताम्भा प्राथमिक विद्यालय में आओ मिल बांचे मप्र अभियान के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को जनरल नाॅलेज एवं कई धार्मिक गतिविधयों से जोड़ा तथा उन्हे षिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी कई रोचक जानकारियां दी। आयोग के जिला उपाध्यक्ष गोपाल विष्वकर्मा, गोपाल चोयल, हरिओम भारती ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नषा मुक्ति के बारे में समझाईष देते हुए कहा कि आप अपने जीवन में अच्छी आदते विकसित करे। जीवन में कभी भी आप नषा नहीं करे। ओरोे को भी यही नसीहत दे। जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं को आयोग की टीम की ओर से काॅपी-पेन वितरित किए गए। स्कूल प्रांगण में समस्त उपस्थित पदाधिकारीयो में प्रदेष प्रभारी किर्तीष जैन, प्रतिनिधि प्रदेषााध्यक्ष मनीष कुमट, कार्यवाहक प्रदेषाध्यक्ष पवन नाहर, संभागीय अध्यक्ष निलेष भानपुरिया एवं ष्वेता जैन, जिलाध्यक्ष निलेष परमार, जिला उपाध्यक्ष गोपाल विष्वकर्मा, सदस्य गोपाल चैयल, हरिओम भारती, अली अजगर, उत्तम गेहलोत, प्रवीण वैरागी आदि के साथ स्कूल अध्यापक नाथुलाल निनामा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता ने मिलकर पोधारोपण किया। कार्यक्रम के अंत में आभार अध्यापक नाथुलाल निनामा ने माना।

वंदेमातरम का हुआ गायन
     
jhabua news
झाबुआ । माह के पहले कार्यदिवस पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम एवं मध्यप्रदेष गान का गायन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के विभागों के अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थेे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का षुभारंभ,आमजन ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना प्रधानमंत्री का संवाद

झाबुआ । आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद 1 सितंबर को देष मे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की षुरूआत हो गई। इसका केंद्रीयकृत षुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से पूरे देष मे एक साथ किया गया। ठीक उसी समय षाखा का औपचारिक षुभारंभ स्थानीय विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल की उपस्थिति मे बस स्टैण्ड के पीछे स्थित षहनाई गार्डन मे किया गया। प्रधानमंत्री जी के उद्बेाधन को एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण के माध्यम से आमजन ने देखा व सुना। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रारंभिक फेज मे झाबुआ जिले मे एक ब्रांच होगी जो मुख्य डाकघर झाबुआ मे संचालित होगी तथा इसके साथ इसके चार एक्सेस पाइंट होंगे जो कि पेटलावद उप डाकघर, करडावद षाखा डाकघर, रामगढ षाखा डाकघर, छोटी देहण्डी षाखा डाकघर मे होगे। आईपीपीबी बैक देष का पहला व एकमात्र पूर्ण सरकारी स्वामित्व वाला पेमेंट बैंक है। अभी देष मे 2 अन्य पेमेंट बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक तथा पेटीएम पेमेंट बैंक कार्यरत है। लेकिन ये निजी पेमेंट बैंक है। पेमेंट बैंक मे कोई भी खाताधारक या छोटा बिजनेसमैन एक लाख रूपये तक जमा करा सकता है। आईपीपीबी बैंक के षुभारंभ के साथ ही इसका मोबाइल एप भी प्रधानमंत्रीजी द्वारा लांच किया गया, जिससे खाताधारक 100 से अधिक प्रकार के पेमेंट आॅनलाइन कर सकेंगे। इससे लोग एक ही प्लेटफाॅर्म पर बिजली, पानी बिल, स्कूल काॅलेज फीस, डीटीएच, मोबाइल इत्यादि कई प्रकार के रिचार्ज, साथ ही छात्रवृत्ति, सब्सिडी, मनरेगा भुगतान, पेंषन आदि भी प्राप्त कर सकेंगे। मोबाइल एप द्वारा या एसएमएस द्वारा ग्राहक रिकवेस्ट दर्ज करवाकर अपने घर पर सेवाये ले सकते है।

सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने बटन दबाकर देखी ईवीएम की कार्यप्रणाली
        
jhabua news
झाबुआ । सांसद रतलाम क्षेत्र श्री कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने आज कलेक्टर कार्यालय मे पहुंचकर ईवीएम मषीन से वोट डालने की कार्यप्रणाली को समझा एवं बटन दबाकर देखा कि बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाने पर जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जल रही है। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करता है जो 7 सेकण्ड तक स्क्रीन पर दिखाई देती है, जिसमें पसंद के प्रत्याशी का सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होता है। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाती है और एक बीप की आवाज सुनाई देती है।

विधानसभा निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियो की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे नोडल अधिकारियो को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्वाचन संबंधी कार्य की तिथिवार कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। निर्वाचन कार्याे से जुडे षासकीय सेवको को उनके कार्य से संबंधित प्रषिक्षण देने के निर्देष दिये। कार्य की माॅनीटरिंग के लिये सिस्टम बनाया जाये और उसी के अनुसार कार्यवाही सुनिष्चित की जाये। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

गांव की बेटी योजना
       
झाबुआ । गांव की बेटी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता देना है। हर गांव से हर साल 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रु. प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है। हर गांव में मेधावी बालिकाएं होती हैं। बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद वे कॉलेज में पढ़ना तो चाहती है, लेकिन कॉलेज शहरों-कस्बों में होते हैं। साथ ही अधिकतर परिवारों की स्थिति ऐसी नहीं होती कि वे लड़कियों का कॉलेज की पढ़ाई का खर्च उठा सकें। सक्षम परिवार भी ऐसा करने से बचते हैं। इसलिये राज्य सरकार द्वारा गांव की मेधावी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिये यह योजना संचालित की जा रही है।

उज्ज्वला योजना हेतु पात्रताएं

झाबुआ । प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत आने वाले हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु ऐसे परिवार जिनका नाम एसईसीसी सूची 2011 में दर्ज है तथा पूर्व से गैस कनेक्शन नहीं है, अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाय पीला राशन कार्डधारी) में सम्मिलित परिवार, समस्त एस.सी.एस.टी के परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभांन्वित परिवार एवं समस्त वनवासी एव वनाधिकारी पट्टाधारी पात्र हितग्राहियों से परिवार के पात्र महिला सदस्य के दो पासपोर्ट फोटो, हितग्राही महिला एवं परिवार के किसी भी वयस्क सदस्य के आधार कार्ड की छायाप्रति, हितग्राही महिला के राष्ट्रीयकृत बैंक खाते की छायाप्रति (सहकारी बैंक के खाते मान्य नहीं होंगे), परिवार की समग्र परिवार आईडी की छायाप्रति, हितग्राही अगर एस.सी./ एस.टी. है तो महिला अथवा परिवार के जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा राशनकार्ड की छायाप्रति अनिवार्य है।

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार से मृत्यु दर में आई अप्रत्याशित कमी
       
झाबुआ । प्रदेश में पिछले डेढ दशक में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक विस्तार के फलस्वरूप शिशु मृत्यु दर, बाल मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में अप्रत्याशित कमी आई है। शिशु मृत्यु दर 82 से घटकर 47, बाल मृत्यु दर 94.2 से घटकर 55, मातृ मृत्यु दर 379 से घटकर 221 हो गई है। इसी क्रम में सकल प्रजनन दर 3.8 से घटकर 2.3 प्रतिशत हो चुकी है। भावी पीढी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ, स्फूर्त और निरोगी रखने के लिये प्रदेश में सूर्य-नमस्कार आदि गतिविधियों के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है। प्रदेश में सिविल अस्पतालों की संख्या 64 से बढकर 73, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 229 से बढकर 334 और उप स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 8,699 से बढकर 11 हजार 266 हो चुकी है। सभी जिला चिकित्सालयों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। अभी तक 38 जिलों में ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। प्रदेश में 315 पोषण-पुनर्वास केन्द्र स्थापित कर करीब साढे 6 लाख गंभीर कुपोषित बच्चों का उपचार किया गया है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को लौटना न पडे, इसलिये बिस्तरों की संख्या भी 19 हजार 700 से बढाकर 43 हजार 969 की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध जननी एक्सप्रेस सुविधा में एकीकृत कॉल-सेंटर आधारित 735 वाहन संचालित हैं। संस्थागत प्रसव 22 प्रतिशत से बढकर 86 प्रतिशत हो चुका है। प्रदेश के 43 आदिवासी बहुल और पिछडे जिलों के 144 विकासखण्डों में दीनदयाल चलित योजना लागू है। सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध है। जिला अस्पतालों में किडनी के मरीजों के लिये डायलिसिस और कैंसर मरीजों के लिये कीमोथैरेपी सुविधा वर्ष 2016 से उपलब्ध है। सभी शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क औषधि और जाँच सुवधा उपलब्ध है। विशेष पिछडी जनजातियाँ सहरिया, बैगा एवं भारिया के परिवारों के पोषण स्तर में सुधार के लिये उन्हें हर माह 1000 रुपये की दर से विशेष सहायता की योजना भी लागू की गई है। मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना जैसी संवेदनशील योजनाओं से बच्चों की गंभीर और अति गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। राज्य बीमारी सहायता निधि में शामिल बीमारियों की संख्या बढाकर 21 और अधिकतम पैकेज 2 लाख रुपये किया गया है। अब तक 66 हजार 808 प्रकरणों में 612 करोड रुपये की सहायता दी गई है। लोगों को आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी आदि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये भी 217 एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-सह-आयुर्वेद औषधालय में आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। प्रदेश में चालू शैक्षणिक सत्र से रतलाम, विदिशा, शिवपुरी, छिन्दवाडा, शहडोल, खण्डवा और दतिया में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं। इंदौर के मेडिकल कॉलेज में बोनमेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की गई है। जबलपुर में कैंसर रोगियों के लिये राज्य कैंसर संस्थान का निर्माण जारी है। ग्वालियर एवं विदिशा में टर्शयरि कैंसर केयर सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं। ग्वालियर, जबलपुर और रीवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक निर्माण का काम भी पूर्णता की ओर अग्रसर है।

अध्यापक संवर्ग को शासकीय सेवकों के समान देय होंगे महँगाई भत्ते, अध्यापक संवर्ग की अंशदायी पेंशन यथावत प्रभावशील रहेगी

झाबुआ । प्रदेश में अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति के बाद वेतन भत्तों में वृद्धि ही होगी। भर्ती नियम-2018 के अंतर्गत गठित संवर्ग को एक जुलाई, 2018 से सातवें वेतनमान में वेतन, भत्ते तथा शासकीय सेवकों के समान महँगाई भत्ते देय होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अध्यापक संवर्ग की विभाग में नियुक्ति के बाद समस्त लोक-सेवकों के एम्पलाई डाटाबेस, पे-डाटाबेस तथा पोस्ट-डाटाबेस संचालनालय कोष एवं लेखा के सेंटर सर्वर पर संधारित किये जायेंगे। इसके बाद सभी लोक-सेवकों के वेतन, भत्तों और अन्य स्वत्वों का आहरण तथा नियमानुसार की जाने वाली विभिन्न कटौतियाँ, संबंधित कोषालय के माध्यम से किये जाने की प्रक्रिया स्थापित होगी। अध्यापक संवर्ग के संविलियन के बाद सभी लोक-सेवकों को राज्य शासन द्वारा देय गृह भाड़ा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ते का लाभ समान रूप से प्राप्त होगा। अध्यापक संवर्ग की अंशदायी पेंशन योजना यथावत प्रभावशील रहेगी। भर्ती नियम-2018 के अंतर्गत नियुक्त किये गये समस्त लोक-सेवकों को स्कूल शिक्षा विभाग के लिये प्रभावशील क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान और भर्ती नियम के प्रावधान अनुसार पदोन्नति का लाभ प्राप्त होगा। क्रमोन्नति, समयमान, पदोन्नति के लिये न्यूनतम आवश्यक सेवा अवधि की गणना में अध्यापक संवर्ग में की गई सेवा अवधि को भी शामिल किया जायेगा। इसकी सूचना पृथक से दी जायेगी। भर्ती नियम-2018 के अधीन गठित संवर्ग मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1961 के प्रावधानों से नियंत्रित होगा। अन्य विभागों और संवर्गों के भर्ती नियम में भी यही व्यवस्था रहती है। पृथक से सेवा शर्तें जारी किये जाने की आवश्यकता नहीं है।

अब 7 सितम्बर तक लिये जायेगें निर्वाचक नामावली में दावे और आपत्ति

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के फोटो निर्वाचक नामावलियों में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये दावों एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने के लिये अंतिम तारीख को 7 सितम्बर 2018 तक बढा दिया है। पहले दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी।

किसानों के फसल पंजीयन की तिथि 20 सितंबर तक बढ़ी

झाबुआ । प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, मोटा अनाज और अन्य फसलों के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया को सरल किया गया है। साथ ही पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 20 सितम्बर कर दी गई है। इस संबंध में गत दिवस निर्देश जारी किये गये हैं। पंजीयन का कार्य प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जायेगा। किसानों द्वारा खसरा अथवा वन अधिकार पट्टे इत्यादि में से कोई एक दस्तावेज साक्ष्य की स्व-प्रमाणित छायाप्रति स्वरूप ली जायेगी। किसानों से राजस्व विभाग का अलग से प्रमाणीकरण नहीं माँगा जायेगा। अब भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नहीं होगी। जारी किये गये निर्देश में 23 अगस्त 2018 के अनुरूप किसानों का एक ही बैंक खाता पर्याप्त होगा। उनसे दूसरे बैंक खाता क्रमांक की माँग नहीं की जायेगी। संयुक्त भूमि खाते की स्थिति में समस्त खाताधारियों की पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति अथवा उनसे किसी प्रकार की सहमति और शपथ-पत्र लिये जाने के निर्देश नहीं हैं। संयुक्त खाताधारियों की स्थिति में किसी भी एक खाताधारी द्वारा आवेदन दिये जाने पर पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन केन्द्र खोलने की प्रक्रिया को भी सरलीकृत किया गया है। अतिरिक्त केन्द्र खोलने की स्थिति में जिला कलेक्टर, संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति से अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने फसलों के पंजीयन के संशोधित निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियो को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के लिए कहा है। इस संबंध में सचिव कृषि उपज मंडियों को भी आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।

जनसुनवाई में एससी/एसटी के हितग्राहियों को पंजीयन कराने की सुविधा

झाबुआ । आयुक्त जनजाति कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार विभागीय योजनाओं का लाभ एससी/एसटी के व्यक्तियों को दिलाने की दिशा में प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में पंजीयन कराने की सुविधा प्रदान की जावेगी। विभागीय पोर्टल के अंतर्गत हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन किया जाना है। इसके लिए एससी/एसटी के समस्त हितग्राही जो योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। वे अपना पंजीयन जनसुनवाई के दौरान करा सकते हैं। इसी प्रकार हितग्राही अपनी सुविधानुसार किसी भी एमपी आॅनलाइन कियोस्क सेंटर पर जाकर भी विभागीय पोर्टल ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पद पर करा सकते हैं। पंजीयन के लिए हितग्राही को आधारकार्ड जिसमें जन्मतिथि सही अंकित हो के अलावा डिजीटल जाति प्रमाण पत्र (आधार एवं जाति प्रमाण पत्र की जन्मतिथि समान हो) एवं समग्र सदस्य आईडी और परिवार आईडी लाई की जानकारी होना अनिवार्य है।

पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के अर्जित अवकाष पर प्रतिबंध
         
झाबुआ । आगामी त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव-2018 को दृष्टिगत रखते हुए 10 सितम्बर 2018 से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक समस्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के अर्जित अवकाश पर पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। इस अवधि में अपरिहार्य परिस्थितियों में आवश्यक परिलक्षित होने पर संबंधित पुलिस अधीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस महानिदेशक के उपरांत ही सीमित अवधि के लिए अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन में हुई 207 प्रतिशत वृद्धि किसानों के लिये ग्राम स्तर पर भी बन रहे हैं रोडमैप
         
झाबुआ । मध्यप्रदेश में किसानों की आय 5 वर्ष में दोगुनी करने के मकसद से रोडमैप बनाया गया है। कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली-पालन, वानिकी, सिंचाई विस्तार, रेशम, कुटीर और ग्रामोद्योग आदि विभाग द्वारा रोडमैप पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिला-स्तर का रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है और ग्राम-स्तर का रोडमैप भी तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दिये जाने से वर्ष 2016-17 में कृषि उत्पादन 5.44 करोड़ मीट्रिक टन हो गया। खाद्यान्न उत्पादन में 207 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वर्ष 2004-05 में कुल खाद्यान्‍न उत्पादन मात्र 1.43 करोड़ मीट्रिक टन हुआ करता था, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 4.39 करोड़ मीट्रिक टन हो गया। प्रदेश में दलहन और तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिये किसानों को विशेष सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गईं हैं, जिसके फलस्वरूप पिछले एक दशक में दलहन उत्पादन में 136 प्रतिशत तक की उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश में वर्ष 2004-05 में दलहन फसलों का उत्पादन मात्र 33.51 लाख मीट्रिक टन हुआ करता था, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 79.23 लाख मीट्रिक टन हो गया। मध्यप्रदेश में तिलहन फसलों के उत्पादन में भी रिकार्ड वृद्धि हुई है। प्रदेश में वर्ष 2004-05 में तिलहन फसलों का उत्पादन मात्र 49.08 लाख मीट्रिक टन हुआ करता था, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 87.35 लाख मीट्रिक टन हो गया। यह वृद्धि 78 प्रतिशत है। प्रदेश में पिछले 12 वर्षों में कृषि क्षेत्र के रकबे में 57 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-17 में मध्यप्रदेश में कृषि का रकबा 2.49 लाख हेक्टेयर हो गया है। मध्यप्रदेश की पिछले 4 वर्षों की औसत कृषि विकास दर 18 प्रतिशत से अधिक रही है। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इन सभी वजहों से मध्यप्रदेश को कृषि उत्पादन के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार भी मिल रहा है।

आईटीआई मे मेहमान प्रवक्ता की नियुक्ति हेतु आवेदन 08 सितंबर तक
        
झाबुआ । मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौषल्या योजना के अंतर्गत आईटीआई झाबुआ मे सिलाई मषीन आॅपरेटर, डोमेस्टिक डाटा इंट्री आॅपरेटर, सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेषन टैक्निषियन एवं अनआर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड के पदो पर नियुक्ति हेतु षैक्षणिक योग्यता पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र साधारण कागज पर जानकारी भरकर भरे हुए आवेदन स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 08 सितंबर 2018 तक जमा करा सकते है। चयनित अभ्यर्थियो की सूची दिनांक 09 सितंबर 2018 को संस्था के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी।

विशेष अभियान के तहत जप्त की गई बीयर, देषी, विदेषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध षराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध विक्रय के अड्डो पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु माह अगस्त 2018 मे दिनांक 01 अगस्त 2018 से 29 अगस्त 2018 तक विषेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत 215 अपराधिक प्रकरण कायम कर 215 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान 833.00 बल्क ली. देषी मदिरा, 73.00 बल्क ली. विदेषी मदिरा, 118.00 बल्क ली. बीयर एवं 782.00 ली. हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जिसका बाजार मूल्य 168290 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 की अवधि के दौरान षराब का उपयोग निर्वाचन को प्रभावित करने हेतु न हो, इस संबंध मे जिले के समस्त कार्यपालिक स्टाॅफ को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र मे सतत गष्त व निगरानी रखने हेतु निर्देषित किया गया है।

गेहलर छोटी, उदयमाल धांधलपुर, लीम्खोदरा मे फलिये के मतदाताओ ने जाना कैसे दे अपना वोट
      
झाबुआ । झाबुआ जिले की झितरी हुई बसाहट की चुनौती को देखते हुए जिले में कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने अभिनव पहल करते हुए हर मतदाता तक पहुंचने के उद्देष्य से मतदाता जागरूकता हेतु फलिया नु जात्रा का षुभारंभ किया। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा हेतु 4-4 वाहनों को मतदाता जागरूकता के नारो से सुसज्जित कर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के साथ भ्रमण करवाया जा रहा है। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है एवं मतदाताओ को जागरूक कर बताया जा रहा है कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। ग्राम गेहलर छोटी, उदयमाल, धांधलपुरा एवं लीम्खोदरा के विभिन्न फलियो मे मषीनो का प्रदर्षन किया है। इस अवसर पर मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से जिस प्रत्याशी को मत डाला है स्पष्ट रूप से दिखाया गया, इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि उसनेे जिसके पक्ष में मत दिया है मतदान वही हुआ है। व्हीव्हीपीएटी मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शंकाओ का समाधान हो रहा है, वही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ रही है।

वंदेमातरम का हुआ गायन
     
झाबुआ । माह के पहले कार्यदिवस पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम एवं मध्यप्रदेष गान का गायन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, एडीएम श्री एसपीएस चैहान सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के विभागों के अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थेे।

कोई टिप्पणी नहीं: