मेक्सिको में पत्रकार की हत्या, इस वर्ष अब तक मारे जा चुके हैं नौ पत्रकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

मेक्सिको में पत्रकार की हत्या, इस वर्ष अब तक मारे जा चुके हैं नौ पत्रकार

journalist-killed-in-mexico
तुक्सतला गुतेरेज (मेक्सिको), 22 सितंबर,  मेक्सिको के दक्षिण प्रांत चियापास में एक बंदूकधारी ने एक पत्रकार की गोली मार कर उस वक्त हत्या कर दी जब वह अपने घर से बाहर निकले थे।  इस घटना के साथ ही इस साल मेक्सिको में कम-से-कम नौ पत्रकारों की मौत हो चुकी है।  पत्रकारों के हित के लिए काम करने वाले संगठन रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के मुताबिक, अल हेराल्दो दी चियापास से जुड़े रिपोर्टर मारियो गोमेज मेक्सिको में प्रेसकर्मियों विरोधी हिंसा का ताजा शिकार बने। इस मामले में मेक्सिको युद्ध-ग्रस्त सीरिया के बाद दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक देश है। समाचार-पत्र में काम करने वाले उनके एक सहकर्मी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘उन्होंने हाल ही में एक शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि उन्हें धमकियां मिल रही थी।’’  समाचार-पत्र ने बताया कि 35 वर्षीय गोमेज को अस्पताल ले जाया। वहां गंभीर रूप से जख्मी गोमेज की मौत हो गई।समाचार-पत्र की वेबसाइट पर प्रकाशित एक संपादकीय में उनके एक सहकर्मियों ने लिखा, ‘‘हम इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच की मांग करते हैं।’’  सरकारी अभियोजक के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि इस घोर निंदनीय अपराध के सभी पक्षों को सामने लाने के लिए जांच के सभी मानदंडों का पालन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: