बिहार : वासगीत पर्चा निर्गत करने की सूची और आवेदन सी.ओ.को सुपुर्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

बिहार : वासगीत पर्चा निर्गत करने की सूची और आवेदन सी.ओ.को सुपुर्द

land-slip-hand-over-to-co
कुर्सेला,(कटिहार): यहां के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत में स्थित महादलित टोला तिनघरिया के आवासहीनों को बासगीत पर्चा निर्गत करने हेतु 44 लोगों की सूची आवेदन के साथ सी.ओ.साहब को सौंप दिया गया.यह कार्य प्रगति ग्रामीण विकास समिति द्वारा निर्मित समुदाय आधारित समूह के अध्यक्ष अनिल राम के साथ अन्य सदस्यों ने किया. 

क्या है मामला:   
आजकल दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के महादलित टोला तिनघरिया में पुनर्वासित हैं गंगा नदी से कटाव पीड़ित.करीब 60 परिवार गंगा नदी से कटाव पीड़ित हैं.उनमें से 16 पीड़ितों को सूची में से हटाकर 44 पीड़ितों को पुनर्वासित करने की सूची में डाल दिया गया है.अब पीड़ित मांग कर रहे हैं कि हमलोगों को वासगीत पर्चा मिले.

गंगा नदी के किनारे करीब साठ परिवार झोपड़ी में रहते थे: 
गंगा नदी के उग्र रूप के शिकार गरीब परिवार हो गए.देखते-देखते ही तिनका जोड़ -जोड़कर निर्मित झोपड़ियां गंगा मइया की गोदी में समा गयी.सभी परिवार कटाव पीड़ित हो गए.काफी दौड़ लगाने के बाद महादलित टोला तिनघरिया में पुनर्वासित किया गया.कटाव पीड़ित अनिल राम कहते हैं कि गंगा नदी के विकराल रूप धारण करने से 1958 से कटाव पीड़ित हैं.काफी दौड़ धूप लगाने के बाद सरकार ने दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के महादलित टोला तिनघरिया में मौजा /थाना 291,खाता नं.2121 और खेसरा नं. 6267 है. ज.नं.2121 बनाम विजय वो जगदीश वो गोपाल वो लालू अग्रवाल पिता- श्री प्रसाद सेठ बिहार सरकार द्वारा तिनघरिया महादलित टोला के पुनर्वास में अर्जित रकवा 147 एकड़ लगान 6.69/खाता 2121 खेसरा 626 रकवा 1.47 ए०मांग -68-69 वसूली नगण्य खतियानी विवरणी मौजा मुरादपुर थाना नं.2  291खाता 2121 खेसरा   6267 रकवा 1.47 आसामी का नाम विजय अग्रवाल वो जगदीश अग्रवाल वो गोपाल अग्रवाल वो लालू अग्रवाल पिता- श्री प्रसाद सेठ  खेसरा 6267 रकवा के 1.47 ए.किस्म भीठ दो.इसी जमीन पर कटाव पीड़ितों को बसाया. 60 कटाव पीड़ित थे. 16  परिवारों पर अंचल कार्यालय, कुर्सेला की कैंची चल जाने से 44 परिवारों को रेवड़ी की तरह जमीन सीमांकन कर दी गयी.

4 राम परिवारों को ही 1-1 डिसमिल जमीन 
स्व.दीपनारायण राम की विधवा द्रोपति को,स्व.भूषो राम की विधवा अमीरिका देवी को,स्व.भोला राम के पुत्र बबलू राम को और स्व.मोती राम के पुत्र नागो राम को 1-1 डिसमिल जमीन दी गयी.कायदे से न्यूनतम 3 डिसमिल मिलनी चाहिए.प्रगति ग्रामीण विकास समिति का प्रयास खुद को अर्पण कर दिए हैं प्रदीप प्रियदर्शी समाज सेवा कार्य करने में.उनका नेक इरादा है.इसी लिए कार्यकर्ता भी कार्य करने में पीछे नहीं हटते हैं.प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने कटाव पीड़ितों के बीच में सामुदायिक स्तर पर ईकाई बनाकर कटाव पीड़ितों के बीच में चिंगारी लगा दिया है.अब वासगीत पर्चा देने की मांग होने लगी है.

कोई टिप्पणी नहीं: