पूर्णिया : मन की बात कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 सितंबर 2018

पूर्णिया : मन की बात कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी

- सबका साथ पूर्णिया का विकास मंत्र के साथ पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, बिजली,  पानी, आवास, शौचालय की सुविधा आमलोगों तक सक्रियता से पहुंचायी जा रही है : विधायक 
man-ki-baat-purnia
पूर्णिया : नगर निगम वार्ड संख्या 02, बूथ संख्या 05 मधुबनी में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंचानंद यादव के निवास पर प्रधानमंत्री के मन की बात रेडियो पर टोला के लोगों के साथ विधायक विजय खेमका ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मन की बात कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष संतोष ठाकुर तथा महामंत्री चंदन यादव, अजित सिन्हा ने सदर विधायक का पुष्प माला से स्वागत किया|सदर विधायक ने बूथ अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह को रेडियो देकर सम्मानित किया तथा पार्टी के अभिभावक रामप्रसाद साह, पंचानद यादव तथा हरदा निवासी परमानंद यादव को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया| विधायक ने जन संवाद किया तथा लोगों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया|वार्ड पार्षद तथा पार्टी कार्यकर्ता की मांग एवं मधुबनी वासी की सुविधा के लिए मधुबनी काली मंदिर के पास विधायक निधि से सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा विधायक ने की|विधायक ने कहा कि दीपावली से पूर्व शहर के सभी टोला मोहल्ला में एलईडी लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पूर्व विधायक के घर से काली मंदिर तक की सड़क का जीर्णोद्धार भी शीघ्र किया जाएगा|विधायक ने कहा कि सबका साथ पूर्णिया का विकास मंत्र के साथ पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, बिजली,  पानी, आवास, शौचालय की सुविधा आमलोगों तक सक्रियता से पहुंचायी जा रही है|साथ ही अनेक विकासोन्मुख योजना का प्रस्ताव एनडीए की सरकार में स्वीकृत है। जिससे भविष्य में स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध एवं सुविधायुक्त पूर्णिया बनेगा|विधायक ने कहा कि जनता के सहयोग से 2019 में दोबारा नरेंद्र मोदी का पीएम बनना तय है|कार्यक्रम में कुंदन कुमार, सुजीत सिन्हा, रुपेश कुमार, रौशन कुमार, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, चंद्रभूषण, बंटी यादव, राजेश गोस्वामी, अभिजीत तिवारी, अधिवक्ता सुनील सिन्हा समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे|

कोई टिप्पणी नहीं: