मोदी का आयुष्मान भारत योजना से ओडिशा के लोगों को जोड़ने का अनुरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

मोदी का आयुष्मान भारत योजना से ओडिशा के लोगों को जोड़ने का अनुरोध

modi-request-conect-people-to-ayushman-bharat-yojna
तालचर (ओडिशा), 22 सितंबर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अपील की कि वह राज्य की जनता को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ें। इस योजना के तहत लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। उन्होंने तालचर में देश के पहले कोल गैस आधारित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा में कहा, ‘‘मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से राज्य के लोगों को रविवार से शुरू हो रही आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का अनुरोध करता हूं।’’  केंद्र की ओर से कल्याणकारी योजनाओं के तहत जारी किये जाने वाले एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसा लाभार्थियों तक पहुंचने के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रसिद्ध बयान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘वे बीमारी के बारे में जानते थे, लेकिन इसका समाधान करने के लिये उनके पास कोई दृष्टि नहीं थी।’’  उन्होंने कहा कि धन सीधा लाभार्थियों के खाते में भेजने के भाजपा सरकार के फैसले से किसी भी कल्याणकारी योजना को लागू करने में बिचौलिये गायब हो गए हैं। रैली में जमा लोगों की भारी भीड़ की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि यह साफ तौर पर दर्शाता है कि ओडिशा के लोग क्या सोच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: