आंध्र प्रदेश में पेट्रोल, डीजल कीमतों में 2 रुपये की कमी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

आंध्र प्रदेश में पेट्रोल, डीजल कीमतों में 2 रुपये की कमी

naidu-slash-petrol-diesel-price-2-rupees
अमरावती, 10 सितम्बर, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को राहत पहुंचाने के प्रयास में आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य विधानसभा में घोषणा की कि यह निर्णय मंगलवार से लागू होगा। आंध्र प्रदेश पेट्रोल पर सर्वाधिक वैट वसूलने वाले राज्यों में तीसरे नंबर पर है और डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूलने में पहले नंबर पर है। आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पर 35.77 फीसदी और डीजल पर 28.08 फीसदी वैट वसूला जाता है। पेट्रोल पर सर्वाधिक वैट महाराष्ट्र में वसूला जाता है। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। नायडू ने वैट कम करने की घोषणा उसी दिन की, जब कांग्रेस और वामपंथी दल ईधन कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रहे हैं। नायडू ने कहा कि वैट में कमी से राज्य को सालाना 1120 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के खिलाफ आहूत हड़ताल में आंध्र प्रदेश और पड़ोसी तेलंगाना में नायडू की तेलेगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: