बिहार का परचम दिल्ली में लहरा
पटना। पॉश एरिया पाटलिपुत्र कॉलोनी में है अवस्थित नोट्रेडम एकेडमी.बिहार में बेस्ट गर्ल्स स्कूल का अवार्ड नोट्रेडम एकेडमी को मिला है.इस स्कूल के माध्यम से बिहार का परचम दिल्ली में लहरा है. आज दिल्ली में एडुकेशन वर्ल्ड के इंडिया स्कूल रैंकिंग 2018-19 घोषित की गई.पॉश एरिया पाटलिपुत्र कॉलोनी में अवस्थित है नोट्रेडम एकेडमी.इसको बिहार में बेस्ट गर्ल्स स्कूल का अवार्ड मिला है. प्राचार्य सिस्टर जस्सी ने अवार्ड ग्रहण किया. बता दें कि इस एकेडमी में 400 गर्ल्स स्टूडेंट्स हैं. कक्षा एक से 10+2 की पढ़ाई होती है. इन स्टूडेंट्स का वर्तमान व भविष्य निखारने में 70 टीचर्स और 10 नन टीचर्स के लम्बे हाथ है.इन सभी का कुशल नेतृत्व प्रदान करती हैं सिस्टर जस्सी. केरल की रहने वाली हैं.इनके प्राचार्य काल में एकेडमी का नाम रौशन हुआ है.एकेडमी के पास फील्ड हैं.स्वच्छ व पौष्ट्रिक अल्पाहार परोसने वाला कैंटिंग है.एक भव्य हॉल है.जहां विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इस स्कूल में साहित्यकार टीचर स्टेला पौल साह हैं जिनकी किताब 2013 में प्रकाशित हुई थी. कोरल प्रकाशन, नयी दिल्ली द्वारा. इस साहित्यकार टीचर की किताब को std.sixth, seventh & eighth के पाठ्यपुस्तक में शामिल कर सम्मानित किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें