बेगूसराय (अरुण कुमार) "नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार", "जो पियेंगे दारू,उसके बच्चे लगायेंगें झाड़ू" आदि जैसे गगनभेदी नारों के बीच जब हवासपुर के शारदा धनची मध्य विद्यालय के बच्चों ने मंसुरचक थाना के पहल पर "नशामुक्ति जागरूकता अभियान" की शुरुआत की तो लोग सोचने पर विवश हो गए।लोकप्रिय थानाध्यक्ष श्रीमान अरविंद कुमार जी के विशेष आग्रह पर आज इस पवित्र कार्यक्रम का हिस्सा बने। वॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप।मौके पर बच्चों ने बड़े ही कम समय की तैयारी के बावजूद अभियान से संबंधित एक से बढ़कर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ गाने और चुटकुले सुना सभी दर्शकों को स्तब्ध कर दिया।बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए और उनके साथ अमिय कश्यप ने भी प्रभात फेरी का आनंद लिया और समाज को नशामुक्त करने की दिशा में कुछ पहल करने की कोशिश भी की अपने वक्तव्यों को रखते हुए।मौके पर सम्मानित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रभात दत्त जी, स्थानीय गनपतौल पंचायत की माननीय मुखिया श्रीमती बबिता कुमारी, भाजयुमो के बछवाड़ा विधान सभा प्रभारी मित्र पवनदेव जी, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता बड़े भाई कल्याणी महतों जी, विद्यालय के प्रधान मेरे बचपन के मित्र अमर आनंद जी आदि कई गणमान्य व्यक्ति इस नुक्कड़ नाट्य प्रस्तूति का हिस्सा बने थे।दर्शकों की अपार भीड़ ये साबित करता है कि बच्चों के द्वारा यह कार्यक्रम काफी सराहनिय और सफलता के शिखर पर रहा।
शनिवार, 1 सितंबर 2018
बेगूसराय : प्रभात फेरी के साथ शुरु हुआ नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक का जगह जगह पर मंचन।
Tags
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
Labels:
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें