बेगूसराय : प्रभात फेरी के साथ शुरु हुआ नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक का जगह जगह पर मंचन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 सितंबर 2018

बेगूसराय : प्रभात फेरी के साथ शुरु हुआ नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक का जगह जगह पर मंचन।

nukkad-natak-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) "नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार", "जो पियेंगे दारू,उसके बच्चे लगायेंगें झाड़ू" आदि जैसे गगनभेदी नारों के बीच जब हवासपुर के शारदा धनची मध्य विद्यालय के बच्चों ने मंसुरचक थाना के पहल पर "नशामुक्ति जागरूकता अभियान" की शुरुआत की तो लोग सोचने पर विवश हो गए।लोकप्रिय थानाध्यक्ष श्रीमान अरविंद कुमार जी के विशेष आग्रह पर आज इस पवित्र कार्यक्रम का हिस्सा बने। वॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप।मौके पर बच्चों ने बड़े ही कम समय की तैयारी के बावजूद अभियान से संबंधित एक से बढ़कर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ गाने और चुटकुले सुना सभी दर्शकों को स्तब्ध कर दिया।बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए और उनके साथ अमिय कश्यप ने भी  प्रभात फेरी का आनंद लिया और समाज को नशामुक्त करने की दिशा में कुछ पहल करने की कोशिश भी की अपने वक्तव्यों को रखते हुए।मौके पर सम्मानित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रभात दत्त जी, स्थानीय गनपतौल पंचायत की माननीय मुखिया श्रीमती बबिता कुमारी, भाजयुमो के बछवाड़ा विधान सभा प्रभारी मित्र पवनदेव जी, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता बड़े भाई कल्याणी महतों जी, विद्यालय के प्रधान मेरे बचपन के मित्र अमर आनंद जी आदि कई गणमान्य व्यक्ति इस नुक्कड़ नाट्य प्रस्तूति का हिस्सा बने थे।दर्शकों की अपार भीड़ ये साबित करता है कि बच्चों के द्वारा यह कार्यक्रम काफी सराहनिय और सफलता के शिखर पर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: