दुमका : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर जागरूकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 सितंबर 2018

दुमका : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर जागरूकता अभियान

गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 
nukkad-natak-on-jan-arogya-yojna
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री के द्वारा 23 सितम्बर को रांची के प्रभात तारा मैदान से किया गया। इस योजना के तहत राज्य की 85 फीसदी आबादी लाभांवित होगी। झारखंड के 57 लाख गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कराने का अवसर मिलेगा। सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर चयनित कलाकार के द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जरमुण्डी प्रखंड, सरैयाहाट प्रखंड तथा रामगढ़ प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इस  योजना की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। लोगों को शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए प्रेरित किया गया साथ ही स्वच्छता से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई। जन जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनमत कला जत्था के कलाकारों ने दो अलग अलग जागरूकता रथ के माध्यम से जरमुण्डी प्रखंड के पंचायत कुस्माहा चिकिन्या, बरमसीया, तेतरिया, सरैयाहाट प्रखंड के पंचायत चरकापाथर, मंडलडीह, तथा रामगढ़ प्रखंड के पंचायत सिल्ठा । में ग्रामीण को जागरूक करने का कार्य किया। साथ ही पर्चा, पोस्टर, हैंड बिल आदि का वितरण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: