पटना, एक सितंबर, मानसिक रूप से अशक्त महिलाओं के लिए यहां स्थित आश्रय गृह की एक महिला की शुक्रवार को इलाज के दौरान एक अस्पताल में मौत हो गई। एक दिन पहले ही यहां से दो महिलाएं लापता हो गई थीं। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने बताया, ‘‘आसरा गृह में रहने वाली अनामिका (27) को गुरुवार को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही उसके शरीर में खून की अत्यंत कमी थी। शुक्रवार रात आठ बजे उसकी मौत हो गई।’’ वहीं, राजीव नगर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया, ‘‘दो महिलाएं जिनकी उम्र 30 से कम है, गुरूवार को लापता हो गईं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले आश्रय गृह ने कुछ घंटे महिलाओं की तलाश की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आश्रय गृह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि दोनों महिलाएं कब बाहर निकलीं।’’ राजीव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित आसरा गृह अगस्त महीने में उस वक्त चर्चा में आया था जब इसमें रहने वाली दो महिलाओं को बीमार पड़ने के बाद पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) लाया गया था, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
शनिवार, 1 सितंबर 2018
बिहार : आसरा गृह की एक महिला की मौत , दो लापता
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें