‘माइटी मास्टर्स’ देगा बच्चों की प्रतिभाओं को विश्वयापी मंच : प्रिन्की बजाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 सितंबर 2018

‘माइटी मास्टर्स’ देगा बच्चों की प्रतिभाओं को विश्वयापी मंच : प्रिन्की बजाज

plateform-for-kids
गाजियाबाद। बच्चों की प्रतिभाओं को विश्वयापी मंच प्रदान करने वाली पीच हॉउस प्रोडक्शन बच्चों के लिए ‘माइटी मास्टस’ नामक कार्यक्रम का निर्माण कर रही है। जिसमें प्रतिभा दिखाने वाले किसी भी बच्चे को प्रतियोगिता से बाहर नहीं जाना होगा और सभी प्रतिभागी बच्चओं का निशुल्क प्रोफेशनल वीडियों शूट किया जायेगा जिसको पीच हॉउस प्रोडक्शन अपने चैनल के माध्यम से देश विदेश के दर्शकों के बीच लेकर जायेगा। इस आशय की जानकारी सोहन रेस्टोरेंट एंड बैंक्यूट राजनगर गाजियाबाद में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में पीच हॉउस प्रोडक्शन की निदेशक प्रिन्की बजाज ने दी। वॉलीवूड अभिनेता राहुल रॉय,प्रसिद्ध पॉप सिंगर शंकर साहनी, प्रोडक्शन डायरेक्टर उदय शाह,म्यूजिक डायरेक्टर महेश प्रभाकर,पार्श्व गायक कुमार विशु की उपस्थिति में पीच हॉउस प्रोडक्शन की निदेशक प्रिन्की बजाज ने बताया कि यह मंच जहां प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा व्यक्त करने के लिए और लाइव कैमरे से पहले आपके अंदर छिपी प्रतिभाओं को दिखाने का मन और उसकी हिचक को दूर करने का प्लेटफार्म हमने देने का प्रयास किया है। इस कार्यक्रम में सोलो गायन,समूह गायन,सोलो नृत्य, समूह नृत्य, जीवंत बैंड भाग लेने वाले संस्थान या तो एक या सभी श्रेणियों में भाग ले सकते हैं। जिनको 3 आयु समूहों और 5 अलग-अलग श्रेणियों स्कूलों को बांटा गया है जबकि कालेज स्तर पर केवल 5 अलग-अलग श्रेणियों बनायी गयी हैं। किसी भी प्रतिभागी बच्चे से कोई भी शुल्क रजिस्ट्रेशन अथवा वीडियों शूट का नहीं लिया जा रहा और सभी का वीडियों बनेगा और चैनल पर प्रदर्शित होगा।  हमारा पीच हॉउस प्रोडक्शन का ‘माइटी मास्टर्स’ कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को विश्वव्यापी दर्शकों के मनोरंजन के प्रारूप में प्रदर्शित करने के लिए  बनाया जा रहा है। पीच हॉउस प्रोडक्शन की निदेशक प्रिन्की बजाज ने बताया कि हमने देखा है कि कई छात्रों में अंतर्निहित प्रतिभा होती है जो विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ती है। लेकिन उसे दिखाने के लिए अच्छा मंच नहीं मिलता और प्रतिभा भीतर ही रह जाती है। हमने यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए जरूरी प्रतिभा को देखते हुए प्रतिभा आगे लाने के लिए बनाया है। हमारा पीच हाउस प्रोडक्शन शैक्षणिक संस्थानों को सबसे अद्वितीय और सबसे बड़ा मंच है संगीत और नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी बच्चों को जिनके भीतर प्रतिभा छिपी है।

कोई टिप्पणी नहीं: