झारखंड में भारतीय डाक भुगतान बैंक का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 सितंबर 2018

झारखंड में भारतीय डाक भुगतान बैंक का उद्घाटन

postal-bank-inaugrate-in-ranchi
रांची, एक सितंबर, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को यहां भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) का उद्घाटन किया। आईपीपीबी की रांची शाखा के उद्घाटन के मौके पर मुर्मू ने कहा कि आईपीपीबी के शुरू होने से शहरी और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग प्रणाली बेहतर बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईपीपीबी ऐसा बैंक बनेगा जिसकी अधिकतम लोगों तक पहुंच होगी और वह एक लोकप्रिय बैंक साबित होगा। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय डाक विभाग का 80 फीसदी ग्रामीण इलाकों में 1.55 लाख डाकखानों के साथ विशाल नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि तीन लाख डाक कर्मी देश के ग्रामीण, शहरी और सुदूर इलाकों में बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने में मददगार साबित होंगे। मुर्मू ने कहा कि भुगतान बैंक का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो अभी तक बैंकिंग प्रणाली से दूर हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: