जनता का पैसा जनता के विकास पर खर्च किया : वसुंधरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 सितंबर 2018

जनता का पैसा जनता के विकास पर खर्च किया : वसुंधरा

public-money-expend-for-public-vasundhra
बाड़मेर, एक सितम्बर, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने जनता का पैसा जनता के विकास कार्य पर ही खर्च किया है और बिना भेदभाव के प्रत्येक जाति को गले लगाया है। राजे अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के तहत बाड़मेर जिले के गुढामालानी में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जब मन में इच्छा शक्ति और ईमानदारी से काम करने का संकल्प हो तो संसाधनों की कमी नहीं रहती और जब काम होता हुआ दिखता है तो लोग भी साथ आते हैं। उन्होंने कहा,‘‘हमने पूरी पारदर्शिता के साथ कुशल प्रबन्ध कर जनता का पैसा जनता के विकास कार्य पर ही खर्च किया है और बिना भेदभाव के प्रत्येक जाति को गले लगाया है।’’ उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी पिछड़े समझे जाने वाले बाड़मेर जैसे जिले आज विकास यात्रा में आगे निकल चुके हैं। उन्होंने उनकी सरकार द्वारा बालिका एवं महिला कल्याण, महिला सुरक्षा, किसान, सैनिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं बिजली-पानी जैसे क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की और उन्हें मिले लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गुढ़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा-गुढामालानी जल परियोजना में क्षेत्र के 263 गांवों को मीठा पानी देने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि पचपदरा में रिफाइनरी पर काम शुरू हो चुका है जिसे मौके पर जाकर देखा जा सकता है और जल्द ही यहां पेट्रोलियम स्कूल शुरू होगा।  मुख्यमंत्री ने जैन संत तरूण सागर के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के तहत शनिवार को थार के इस इलाके में कुल तीन सभाएं की।

कोई टिप्पणी नहीं: