पूर्णिया : जिले की युवा कवयित्री प्रिया सिन्हा को मिला गौरव सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

पूर्णिया : जिले की युवा कवयित्री प्रिया सिन्हा को मिला गौरव सम्मान

purnia-poet-awrded
पूर्णिया : जिले के कप्तानपाड़ा निवासी युवा कवयित्री सह चित्रकार प्रिया सिन्हा को अररिया जिला के रानीगंज में पटना की साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था नये पल्लव द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में साहित्य और कला के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए गौरव सम्मान से नवाजा गया। प्रिया सिन्हा के सम्मानित होने पर पूर्णिया वासियों के साथ साथ साहित्यकारों और प्रबुद्ध लोगों में काफी हर्ष है लगातार बधाई दी जा रही है। ज्ञात हो कि सुश्री सिन्हा को नई दिल्ली में सितंबर 2016 एवं नवंबर 2017 में बिहार गौरव सम्मान तथा काव्य सागर सम्मान जुलाई 2018 में मधेपुरा में उत्कृष्टता सम्मान, अगस्त 2018 में पटना में मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं जनपथ न्यूज टूडे पत्रिका में इनकी 12 कविताएं, उदित प्रकाशन (लखनऊ) की पुस्तक काव्य संगम में 2 रचनाएं तथा श्री सत्यम प्रकाशन (राजस्थान) की पुस्तक गुलनार में 6 रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी कविता एवं चित्रकारी का संग्रह फेसबुक पेज और यूट्यूब पर प्रिया आर्ट गैलरी के नाम से काफी लोकप्रिय हो चुका है। गौरव सम्मान इन्हें नये पल्लव के प्रबंध संपादक राजीव मणि, अररिया के नामचीन साहित्यकार सह संवदिया पत्रिका के संपादक भोला पंडित प्रणयी तथा अररिया के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह के हाथों मिला। इनके सम्मानित होने पर कार्तिक कुमार झा मनहरण, पवन पावक, अतुल मल्लिक अनजान, दीपांकर गुप्ता दीप, अतुल वर्मा अश्क, संजय सिंह सारथी, सदानंद सुमन, डॉ अशोक कुमार आलोक, प्रीति भारती, कुमारी स्मृति, सुमित भारती समेत कई साहित्यकारों और कला प्रेमियों ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: