राधिका मदान टोरंटो फिल्मोत्सव में पदार्पण को लेकर उत्साहित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

राधिका मदान टोरंटो फिल्मोत्सव में पदार्पण को लेकर उत्साहित

radhika-madan-exited-for-torento-film-festival
मुंबई, 10 सितम्बर, अभिनेत्री राधिका मदान अपनी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (टीआईएफएफ) में जाने पर उत्साहित हैं। 'मर्द को दर्द नहीं होता' को टीआईएफएफ 2018 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है। राधिका ने कहा, "एक नवोदित अभिनेत्री के तौर पर मैं टोरंटो में ऐसे प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। फिल्म के वैश्विक प्रसारण और उन दर्शकों से प्रतिक्रिया मिलने का अनुभव बहुत शानदार होगा।" विशाल भारद्वाज की 'पटाखा' से बॉलीवुड में पदार्पण कर रहीं राधिका ने कहा, "यह मेरे करियर का बहुत मजेदार समय है, जब मेरी दो फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। यह सपने जैसा है।" 'मर्द को दर्द नहीं होता' एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे दर्द नहीं होता। 'आरएसवीपी फिल्म्स' की फिल्म का निर्देशन वसन वाला ने किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग टीआईएफएफ में अगले सप्ताह की जाएगी। फिल्म में अभिमन्यु दासानी भी हैं। अभिमन्यु 'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री के बेटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: