राहुल राफेल, एनपीए पर झूठ गढ़ रहे हैं : अरुण जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

राहुल राफेल, एनपीए पर झूठ गढ़ रहे हैं : अरुण जेटली

rahul-making-false-arun-jaitely
नई दिल्ली, 20 सितम्बर , वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'मूर्ख राजकुमार' कहा और राफेल लड़ाकू विमान सौदे और बैंकों के खराब ऋण पर 'झूठ गढ़ने' का आरोप लगाया। जेटली ने कहा कि कांग्रेस नेता 'सार्वजनिक बहस' को प्रदूषित कर रहे हैं। जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, "राहुल ने पहले राफेल सौदे पर 'झूठ बोला' और अब नन परफोर्मिग एसेट्स(एनपीए) पर झूठ बोल रहे हैं। राहुल ने दावा किया है कि भाजपा सरकार ने 15 उद्योगपतियों के 2.5 लाख करोड़ रुपये के ऋण को माफ कर दिए हैं। किसी देनदार के एक भी रुपये के ऋण को माफ नहीं किया गया है।" उन्होंने कहा, "उनकी रणनीति है, झूठ गढ़ो और इसे जितनी बार हो सके दोहराओ।" जेटली ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या 'तथ्यों को गढ़ने वाली सोच' वाला कोई व्यक्ति सार्वजनिक बहस का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने कहा, "विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को यह गंभीरता से अवलोकन करना चाहिए कि क्या सार्वजनिक बहस को एक 'मूर्ख राजकुमार (क्लाउन प्रिंस)' के झूठ द्वारा प्रदूषित करने की इजाजत दी जा सकती है।" उन्होंने कहा, "परिपक्व लोकतंत्र में जो झूठ पर विश्वास करते हैं, उसे सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य माना जाता है। कईयों को झूठ बोलने की वजह से राजनीतिक गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया गया। लेकिन निश्चित ही यह नियम वंशवादी संगठन कांग्रेस पार्टी में लागू नहीं होगा।" उन्होंने कहा, "अगर राफेल मामले में मनगढ़ंत कहानी बनाना पहला झूठ था, तो दूसरा.. बार-बार कहना कि मोदी ने 15 उद्योगपतियों के 2.5 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। इस वाक्य के सारे शब्द झूठ हैं।" उन्होंने कहा, "मिस्टर राहुल गांधी सच्चाई यह है कि आपकी सरकार ने बैंकों को लूटने की इजाजत दी। ऋण को अपर्याप्त रूप से प्रतिभूतिकृत किया गया। आपकी सरकार की इसमें सहभागिता थी.. एक झूठ को कई अवसरों पर दोहरा कर, आप सच्चाई को बदल नहीं सकते।"

कोई टिप्पणी नहीं: