सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितंबर

सोयाबीन फसल में वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक सलाह

उप संचालक कृषि सीहोर ने बताया कि जिले में वर्तमान में सोयाबीन फसल में पीला मौजेक वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। सफेद मक्खी रसचूसक से यह रोग तीव्रता के साथ फैलता है। जिसकी रोकथाम के लिये कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को आवश्यक सलाह दी गई है। किसान थायोमिथाक्सम 25 डब्ल्यू.पी. 100 ग्राम प्रति 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करे। एन्थ्रेकनोज एवं पॉड ब्लाईट के प्रभाव देखने में आ रहा है जिसके नियंत्रण के लिये थायोफिनाइट मिथाइल 1 किलो, हेक्टेयर, टेबूकोनाझोल 625 मिली., हेक्टेयर अथवा टेबूकोनाझोल़सल्फर 1 लीटर हेक्टेयर अथवा हेक्झाकोनाझोल 500 मिली., हेक्टेयर अथवा पायरोक्लोस्ट्रोबिन 500 ग्रा., हेक्टेयर को 500 लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करे। कही-कही पर सोयाबीन की फसल में लाल मकड़ी का भी प्रकोप देखा गया है, जिसके नियंत्रण हेतु इथियान 1.5 ली. प्रति है. की दर से 500 ली. पानी के साथ छिडकाव करें। इसके साथ ही तम्बाखू की इल्ली एवं सफेट मक्खी का प्रभाव भी शुरू हो गया है इसके नियंत्रण के लिये थायोमिथाक्समलेम्बडा सायहेलोथ्रीन 125 मिली., हेक्टेयर अथवा बीटासायफ्लूथ्रिऩ इमिडाक्लोप्रीड 650 मिली., हेक्टेयर अथवा इन्डोक्साकार्ब 330 मिली., हेक्टेयर की दर से 500 लीटर पानी के छिडकाव करें।

स्वीप प्लान हेतु बूथ लेविल प्रभारी नियुक्त

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद इछावर ने स्वीप प्लान के लिए बूथ लेविल प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। आदेश जारी करते हुए उन्होंने बताया कि विधानसभा 2018 के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुकता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार, मतदाताओं को जागरुक करने के लिए विभन्न प्रकार की गतिविधियां संचालिक की जाना है। जिसमें स्वीप प्लान 2018 हेतु बूथ लेविल प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। समस्त कार्यों के प्रभारी ऋषिकांत यादव राजस्व उपनिरीक्षक होंगे।  बूथ लेविल प्रभारियों में मतदान केन्द्र क्रमांक 212 शा.बा.उ.उ.मा.वि उत्तर भाग भवन में श्री राजेन्द्र वर्मा, 213 शा.बा.उ.उ.मा.वि दक्षिण भाग भवन श्री तिलकराम वर्मा, 214 मा.शाला क्रमांक 1 में श्री राजेश बाहेती, 215 शा.प्राथमिक शाला कक्ष 1 उत्तर भाग में श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, 216 नवीन माध्यमिक शाला भवन क्रमांक 1 श्री अजहर खां, 217 कम्युनिटी हॉल गंजीबड़ में श्री सुरेन्द्र मुकाती, 218 शा.क.मा.शाला मॉडल कलस्टर कक्ष में श्री अर्जुन सिंह परमार, 219 क.प्राथमिक शाला भवन में श्री अजय चौहान, 220 मा.शा.कमांक 3 में श्री त्रिलोक चंद पंवार, 221 मा.शा.कमांक 3 में श्री मनोज कलोदिया एवं केन्द्र क्रमांक 222 नवीन माध्यमिक शाला भवन में श्री राहुल सोनी को नियुक्त किया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की सलाह - बुखार होने पर तुरंत इलाज कराएं

बुखार के साथ-साथ यदि तेज सिरदर्द, आंखों के आसपास व  मांसपेशियों में दर्द तथा शरीर पर चकते बनना आदि लक्षणों में से दो या दो से अधिक लक्षण दिखाई देने पर कोई व्यक्ति डेंगू का मरीज हो सकता है। कभी-कभी रोगी को होने वाला सामान्य बुखार भी डेंगू हो सकता है। इसलिए डेंगू होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। इन लक्षणों के साथ-साथ मसूड़ों अथवा आंखों से रक्त स्त्राव अथवा रक्त में प्लेटलेट्स का कम होना आदि गंभीर प्रकार के डेंगू बुखार के सूचक हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को अस्पताल में चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लेना चाहिए। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल निकटतम शासकीय चिकित्सालय में संपर्क करें और बीमारी का समय पर इलाज कराएं। इसके साथ-साथ डेंगू से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतें, घर में पानी के बर्तन ढंककर रखें, सप्ताह में एक बार पानी के कंटेनर को अवश्य खाली करें, पैराथ्रम नामक दवा को कैरोसीन में मिलाकर आसपास छिड़काव करें, पूरी बांह के कपड़े पहनें तथा शरीर को ढंककर रखें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, घरों के आस-पास पानी इकठ्ठा न होने दें, पानी इकठ्ठा होने पर कैरोसीन अथवा जला हुआ तेल डालें। 

नशामुक्त ग्राम पंचायत को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार

प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिये शासन द्वारा जिले की एक नशामुक्त ग्राम पंचायत को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिये जाने की योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत ग्राम सभा की बैठक के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत को नशामुक्त बनाने के प्रयास किये जायेंगे। जिला स्तर पर गठित चयन समिति नशामुक्ति की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक ग्राम पंचायत को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र दिये जाने के लिए चयन करेगी।  

श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
प्रदेश में बीड़ी, चूना पत्थर और डोलामाइट, लौह-मैगनीज, अयस्क खदान में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों से शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए “शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना” में गणवेश तथा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा एक से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। कक्षा 11 वीं से आगे तक अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ 31 अक्टूबर 2018 तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल http://scholarships.gov.in/helpdesk.nsp/gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर ही आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी उपलब्ध है।  

राष्ट्रीय पोषण माह पर कार्यशाला का आयोजन

sehore news
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत 01 से 30 सितम्बर 2018 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन सहायक संचालक श्रीमती गौतमी गोलाईत की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में जिले के समस्त पत्रकार उपस्थित थे। संभागीय समन्वयक न्यूट्रिशन इन्टरनेशनल श्री संजय कटारे द्वारा मीडियाकर्मियों को पोषण माह अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के संबंध मे प्रस्तुतिकरण दिया गया। राष्ट्रीय पोषण मिशन का आयोजन जिला पंचायत विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, स्कूल षिक्षा विभाग जनजातिय कार्य विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग, मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभागों के समन्वय द्वारा किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के प्रत्येक दिन आंगनवाडी स्तर, सेक्टर स्तर, परियोजना स्तर एवं जिला स्तर पर अलग-अलग पोषण जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में योजना के सफल क्रियान्वयन एवं जनजागरूकता में पत्रकारों की भूमिका के विषय पर चर्चा की गई।

मिशन अंत्योदय अन्तर्गत समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक संपन्न 
कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को दिए आवश्यक निर्देश
sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मिशन अंत्योदय अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, मतस्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग प्रमुखों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य मिशन अंत्योदय के अन्तर्गत कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हर 15 दिन में पेयजल की गुणवत्ता नमूने के आधार पर जांच करने, खाद्य विभाग को उज्जवला योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को स्वरोजरोजगार योजनाओं की जानकारी बेरोजगारों तक पहुंचाने एवं प्रशिक्षण के लिए, सामाजिक न्याय विभाग को पात्र व्यक्तियों की पेंशन सुनिश्चत करने आदि के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

सहकारिता के माध्यम से हर हाथ को काम :— श्रीमती उषा सक्सेना

sehore news
सीहोर । जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था गुलखेड़ी एवं निवारिया के सहयोग से महिला सहकारी संगोष्ठी— गुलखेड़ी, निवारिया में श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के मुख्य आतिथ्य में श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर की अध्यक्षता में श्रीमती अरूणा हर्षे पूर्व व्याख्याता, श्रीमती सरोज ठाकुर पूर्व पाषर्द एवं महामंत्री भाजपा जिला सीहोर के विशेष आतिथ्य में आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया । तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा पुष्पमालाओं द्वारा,  तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ, रामसिंह वर्मा पर्यवेक्षक  सी. सी. बी., नरेन्द्र सिंह ठाकुर सचिव दुग्ध, प्रभुलाल जी गौर संस्था प्रबंधक, प्रतीम सिंह ठाकुर दुग्ध संस्था निवारिया द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । श्रीमती उषा सक्सेना मुख्य अतिथि द्वारा कहाकि सहकारिता ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां संस्था के प्रत्येक सदस्य को बराबर काम दिया जाता है सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं दुग्ध व्यवसाय में काम कर रही है और इसके अतिरिक्त भी ग्रामीण क्षेत्र में दुसरी सहकारी समिति का गठन भी कर सकते हैं । सिलाई—कड़ाई , पापड़ मजदूर वर्ग की समिति का गठन कर सकते हैं । सहकारिता से जो भी जुड़ता है उसे काम मिलता है समान अधिकार रहते हैं आर्थिक रूप से मजबूती आती है अन्त में उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरूषों से एक—एक पेड़ लगाने पर जोर दिया तथा ग्राम गुलखेड़ी एवं निवारिया में पौधारोपण किया । श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि सहकारिता का अर्थ ही मिलजुल कर कार्य करना है सहकारिता हमें एकता से रहना सिखाती है। ''बिन सहकार नहीं उद्धार'' यह सहकारिता का नारा है इसी प्रकार ''बिन संस्कार नहीं सहकार'' दूसरा नारा है । संस्कार के बिना सहकारिता हो ही नहीं सकती । सहकारिता के सात सिद्धांत में पांचवा सिद्धांत सहकारी शिक्षा, प्रशिक्षण और सूचना का है। हम उसी सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं आपको सहकारिता की भावना से अवगत कराना ही हमारा उद्देश्य है। श्रीमती सरोज ठाकुर, श्रीमती अरूणा हर्षे विशेष अतिथि एवं श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: