सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितंबर

वंचित परिवारों को गरीबी से मुक्ति दिलाने हेतु करें सम्मिलित प्रयास - कलेक्टर 

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने मिशन अंत्योदय अंतगर्त आयोजित समीक्षा बैठक में, तीन कार्ययोजना निर्माण एवं वर्ष 2018-19 की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी सहभागी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  योजना का मुख्य उद्देश्य वंचित परिवारों को गरीबी से मुक्त करना है। सभी विभाग अपने वित्तीय एवं मानव संसाधनों का समुचित उपयोग कर ऐसी कार्ययोजना बनायें जो सही मायनों में वंचित परिवारों का कौशल उन्नयन एवं क्षमता वर्घन कर उन्हें गरीबी से मुक्ति दिलाने में समर्थ हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि, वह केवल कार्ययोजना निर्माण तक ही सीमित न रहें बल्कि कार्ययोजना का क्रियान्वयन भी व्यक्तिगत रूचि लेकर करायें। मिशन अंत्योदय अंतगर्त जिले के बुदनी विकासखण्ड की 62 पंचायतों  को चयनित किया गया है। इन पंचायतों के समस्त 138 ग्रामों में ग्रामीण विकास, कृषि, शिक्षा, उद्यानिकी, खाद्य, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल उन्नयन, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा, ग्रामोद्योग, पशुपालन एवं उर्जा विभाग की योजनाओं के अभिसरण द्वारा वर्ष 2021 तक वंचित परिवारों के जीवन में बदलाव और बेहतर आजीविका संसाधनों के विकास हेतु विधिवत ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर अधोसंरचना विकास स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, सभी को शिक्षा, टीका करण , कृषि एवं गैर कृषि आजीविका संसाधन विकास सहित विविध कार्य किये जाने हैं। बैठक में मिशन अंत्योदय जिला स्तरीय समन्वय समिति के सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, उपसंचालक कृषि अवनीश चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य एसके जैन, उपसंचालक पशुपालन एव पशुचिकित्सा डा.एन पी एस गंगवार, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री गगन सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर तिवारी मिशन अंत्योदय के नोडल अधिकारी श्री राजेश राय सहित समस्त सहभागी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सुकन्या समृद्धि योजना में अब 250 रुपये से भी खुलवा सकते हैं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता अब 250 रुपए में भी खुलवाया जा सकेगा। दो बालिकाओं के माता-पिता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत अधिकतम डेढ़ लाख रूपए एक वित्तीय वर्ष में भरे जा सकते हैं। पूर्व में खाता खुलवाने के लिये न्यूनतम राशि एक हजार रुपए निर्धारित थी। जिसमें परिवर्तन किया गया है। जन्म प्रमाण-पत्र अथवा अंकसूची या इनके अभाव में ग्राम पंचायत के सरपंच या पार्षद के प्रमाणीकरण के आधार पर खाता खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही माता-पिता का आधार कार्ड होना चाहिए।

स्वास्थ्यकर्मियों ने ली निर्वाचन मर्यादा को बनाए रखने की शपथ

sehore news
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर के अंतर्गत पदस्थ्य समस्त ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू, सुपरवाईजर्स एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता सहित निर्वाचन की लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाए रखने की शपथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर में ली। उन्हें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल द्वारा दिलाई गई। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने सिविल सर्जन सहित समस्त ब्लाक मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया है कि वे मैदानी अमले ए.एन.एम. तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित समस्त बैठकों में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ पत्र का वाचन अवश्यक करें। सीएमएचओ ने जारी निदेशों में कहा है कि निष्पक्ष निर्वाचन की  शपथ अवश्य कराएं तथा विभागीय योजनाओं के प्रसार-प्रचार के दौरान मतदान के महत्व पर आम मतदाताओं को अवश्य जागरूक करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निष्पक्ष एवं प्रलोभनमुक्त निर्वाचन से संबंधित शपथ ली गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मैदानी स्तर पर समस्त अमले को मतदान के प्रति आम मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।  इछावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उक्त शपथ ली गई। मैदानी स्तर पर आशा एवं ए.एन.एम.द्वारा ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर हो रही बैठकों में शपथ ली जा रही है। शपथ में कहा जा है कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, जाति, वर्ग समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

फसलों को पीलापन से बचाने किसनों को सलाह 
कृषि विभाग द्वारा सोयाबीनए मूंगए उड़द तथा अरहर में लगातार बारिश व अधिक नमी से पीलापन से बचाव के लिए किसानों को सलाह दी गई है। किसानों को फसल को पीलापन से बचाने के लिए एनपीके एक किलोग्राम प्रति एकड़ तथा घुलनशील सल्फर 2 किलोग्राम प्रति एकड़ 150.200 लीटर पानी में घोल बनाकर फसलों पर छिड़कने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग द्वारा दी ई जानकारी के अनुसार शीतलहर के साथ भारी बारिश होने तथा तापमान में भारी गिरावन होने का अनुमान है।

विधानसभा निर्वाचन के दौरान मद्य निगरानी दल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए मद्य निगरानी दल मद्य निगरानी दल का गठन किया गया है। इस दौरान अवैध शराब अधिपत्य, परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए आबकारी विभाग सीहोर में पदस्थ  कार्यपालिक अधिकारी, कर्मचारियों का जिला सीहोर की मद्य निगरानी दल का गठन किया है। यह दल निर्वाचन के परिणामों की घोषणा होने से सात दिवस तक क्रियाशील रहेंगे। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए है। जारी आदेशानुसार चारों विधासनसभा क्षेत्रों के लिए जिन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है उनमें विधानसभा 156- बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए आबकारी कार्यालय बुधनी श्री जहांगीर खान मोबाईल 8871005888, 157- आष्टा, 158- इछावर एवं 159-सीहोर के लिए श्री सी.के.साहू मोबाईल 9981269661 शामिल हैं। 

जनसुनवाई में 165 लोगों ने आवेदन दिए

sehore news
जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं सीहोर से आऐ हुए एक सौ पैंसठ लोगों ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याओं का आवेदन अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी को दिया। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदन पत्रों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए कई आवेदनों का निराकरण जनसुनवाई में ही उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों से कराये जाने के लिए निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: