सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 सितंबर

चैकिंग के दौरान 21 हजार के समन शुल्क की वसूली, जिला परिवहन अधिकारी ने 15 वाहनों पर की कार्यवाही

sehore map
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के आदेशानुसार जिले में वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला द्वारा शुक्रवार को श्यामपुर एवं दोराहा में वाहन चेकिग की कार्यवाही की गई । जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कार्यवाही के दौरान 40  वाहनों के दतावेज की जांच की गई जिसमें 15 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल समनशुल्क 21 हजार रुपये वसूल किये गये।

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक निलं‍बित, लापरवाही व अनदेखी करने पर प्रभारी जनशिक्षक भी निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी द्वारा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक एवं जनशिक्षक को जानबूझकर अनदेखी किये जाने के लिये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जनपद शिक्षा केन्द्र बुदनी द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला देलावाड़ी विकासखण्ड बुदनी का आकस्मिक निरीक्षण किया किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अध्यापक श्री सैय्यद सोहराब संस्था में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान तथ्य की जानबूझकर लापरवाही करते हुये अनदेखी किये जाने से प्रभारी जनशिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। अध्यापाक श्री सैययद सोहराब अली शासकीय माध्यमिक शाला देलावाड़ी बुदनी जिला सीहोर  आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये। इसलिये जिला शिक्षा अधिकारी लापरवाही एवं अनुशासन हीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी जनशिक्षक केन्द्र श्री कृष्णकांत तंवर जनशिक्षा केन्द्र शासकीय उच्च्तर माध्यमिक कन्या विद्यालय रेहटी विकासखंड बुधनी जिला सीहोर को अनाधिकृत कृत्य की जानबूझकर अनेदखी करने के साथ-साथ विषय की जानकारी अपने वरिष्ठ कार्यालय को न देने के कारण उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  निलंबन अवधि में श्री सैययद सोहराब अली एवं श्री कृष्णकांत तंवर का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नसरुल्लागंज नियत किया गया है।

सीहोर जिले के बुधनी से इंदौर (मांगलियागांव) तक नई रेल लाईन निर्माण को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी से इंदौर (मांगलियागांव) के बीच 205.5 किलोमीटर लम्बी नई रेल लाईन निर्माण को मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति  द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 3261.82 करोड़ रुपये है।  इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों का विकास तथा इंदौर से जबलपुर के बीच यात्रा समय में कमी और इंदौर से मुम्बई तथा दक्षिण की ओर यात्रा समय में कमी लाना है । इससे भोपाल के रास्ते वर्तमान मार्ग की तुलना में इंदौर और जबलपुर के बीच की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों और उद्योगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे परियोजना क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा। निर्माण अवधि के दौरान 49.32 लाख मानव दिवसों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन होगा प्रस्तावित लाईन बुधनी के वर्तमान यार्ड से प्रारंभ होगी और इंदौर के निकट पश्चिमी रेलवे के वर्तमान स्टेशन मांगलियागांव से जुड़ेगी। इस मार्ग पर दस नए क्रॉसिंग स्टेशन और सात नए हाल्ट स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। नई लाईन से सिहोर, देवास तथा इंदौर जिलों को लाभ होगा और बुधनी से इंदौर के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। अभी बुधनी से बरखेड़ा घाट सेक्शन सहित भोपाल-इटारसी के भीड़ वाले मार्ग से जाना पड़ता है। नई लाईन आस-पास के क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढ़ाचागत सुविधा प्रदान करेगी और इससे सामाजिक-आर्थिक लाभ होंगे। यह परियोजना इस क्षेत्र के पिछड़े वर्ग का विकास करने तथा नसरुल्लागंज, खातेगांव तथा कन्नौद जैसे विभिन्न शहरो/गांवों से रेल संपर्क स्थापित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: