सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 सितंबर

कंफेडरेशन ऑल इंडिया टे्रडर्स केट के आहवान पर आज शहर बंद 
राष्ट्रीय व्यापारी परिषद ने दिया भारत बंद को समर्थन 
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अनुशंागिक संगठन राष्ट्रीय व्यापारी परिषद  द्वारा व्यापारियों के हित मेंं तथा सरकार की गलत व्यापारिक नीतियों के विरोध में भारत बंद को समर्थन दिया जाए्रगा। ईकामर्स फुड सेप्टी एक्ट ऑनलाईन शॉपिंग वायदा कारोबार एवं वालमार्ट और फ्लिप कार्ट जैसी डील के विरोध में कंफेडरेशन ऑल इंडिया टे्रडर्स केट के राष्ट्रीय व्यापी आहवान पर शुक्रवार को सीहोर बंद रहेगा। राष्ट्रीय व्यापारी परिषद जिलाध्यक्ष युवा व्यापारी नवीन आर्य बंटी ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा देश में व्यापार नीति बनाई गई है उस से छोटे लेकर बड़े व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर है। व्यापारी श्री आर्य ने बताया कि  राष्ट्रीय व्यापारी परिषद ने जिले के समस्त व्यापारियों से बंद में सहयोग देने की अपील परिषद सदस्य अमित राठौर, दिनेश राठौर, सचिन गुप्ता, रितेश राठौर, अरविंद मेवाड़ा, शेलेंद्र राठौर, विकास राठौर, रूपेश तोमर, नितिन जोशी, कमलेश गौर, भूपेंद्र ठाकुर ने की है। 

शैक्षणिक संस्थानों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने की ली शपथ 

sehore news
मतदाता जागरुता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आवासीय स्कूल से छात्र-छात्राओं की मतादाता जागरुकता रैली निकाली गई। अभियान के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया एवं स्वयं भी रैली में शामिल हुये। मतादाताओं को जागरुक करने के लिये अनेक प्रकार के नारे लगाते हुये रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये स्थानीय बाल विहार मैदान पहुंची जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गगन सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री वरुण अवस्थी, तहसीलदार श्री सुधीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या एवं शासकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। 

बैठक में राजनीतिक दल प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की गई वितरित 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देश पर चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/ अध्यक्ष्र के साथ बैठक आयोजित की गई।  बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने दल प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन द्वारा की जा रही तैयारियों से अवगत कराया एवं उनसे सुझाव भी साझा किये। इस असवर पर रातनीतिक दल के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी डीवीडी एवं मतादता सूचियां वितरित की गई।

कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ 

राज्य प्रशासनिक सेवा के सीधी भर्ती के परिवीक्षाधीन अधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये हैं कि राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का जिला स्तरीय कार्यक्रम 52 सप्ताह का होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2018 एवं तदन्तर भविष्य में राज्य प्रशासनिक सेवा के सीधी भर्ती के अधिकारियों के लिये आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आगामी आदेश लागू रहेगा। कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का प्रशिक्षण 25 सितंबर 2018 से प्रारंभ हो चुका है जो कि 05 जनवरी 2019 तक जारी रहेगा। तहसील कार्यालय प्रशिक्षण 09 से 22 अक्टूबर, भू-अभिलेख कार्यालय 23 अक्टूबर से 05 नवंबर, कलेक्टर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय में प्रक्रियाओं के प्रशिक्षण के लिये संलग्नीकरण 6 से 19 नवबंर, भू-अर्जन अधिनियम एवं भू-अर्जन संबंधी प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण 20 से 26 नवबंर, अनुविभागीय अधिकारी प्रशिक्षण 27 नवबंर से 11 दिसंबर, जिले में लोक सेवाओं के प्रदाय एवं जनशशिकायत निवारण तथा सूचना का अधिकार अनिनियम अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की व्यवस्थाओ एवं प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण 12 से 25 दिसंबर, जिले में आयोजित लोक कल्याण शिविर, अन्त्योदय मेला एवं अन्य वृहद शासकीय आयोजनों की तैयारियों एवं प्रबंधन का प्रशिक्षण 26 से 31 दिसंबर 2018 तथा प्रोटोकाल, व्हीआईपी भ्रमण एवं शिष्टाचार संबंधी प्रशिक्षण 01 जनवरी से 05 जनवरी 2019 तक आयोजित होंगे।

ग्राम पंचायत निर्वाचन हेतु जनपद स्तर पर स्वीप समिति का गठन 

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत निर्वाचन 2018 के लिये मतदाताओं को जागरुक करने को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के क्रियान्वयन के लिये जनपद स्तर पर स्वीप समिति का गठन किया गया है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जनपद स्तर पर स्वीप समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी को सचिव एवं सदस्य के रूप में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, सीडीपीओ एकीकृत महिला बाल विकास, विकासखंड अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, ब्लाक समन्वयक (एसबीएम, एनआरएलएम), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत सामाजिक संगठक अधिकारी, पंचायत इंस्पेक्टर को नियुक्त किया गया है। यह समिति मतदाता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वयन अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेगी। 

ए.एन.एम.ने खून देकर बचाई हाईरिस्क प्रसूता की जान 
बुदनी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम डोबी की निवासी एक प्रसूता की जान ए.एन.एम.श्रीमती वंदना राठौर ने अपना खून देकर बचाई। प्रसूता श्रीमती गीताबाई का हिमोग्लोबिन 6.5 ग्राम होने की वजह से वह अति गंभीर (हाईरिस्क) श्रेणी में थी तथा वह सातवीं पारा होने के कारण प्रसव कराना मां और बच्चे दोनों के लिए खतरे से खाली नहीं था। प्रसूता जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में भर्ती थी और उसके इस स्थिति की जानकारी जैसे ही एएनएम वंदना राठौर को पता चली तो वह तुरंत होशंगाबाद के लिए रवाना हुई और अपना खून दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रसूता ने जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। जिसका वजन 3 किलोग्राम है तथा जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ है। ए.एन.एम.श्रीमती वंदना राठौर के इस सराहनीय कार्य की उन्होंने प्रशंसा की है और जिम्मेदारीपूर्वक किए गए पूनीत कार्य के लिए बधाई दी।

एन.एस.एस.स्वंयसेवक मोहित राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित 
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र ईकाई के स्वंयसेवक श्री मोहित विश्वकर्मा को राष्ट्रीय सेवा योजना में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये म.प्र. शासन के राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । श्री मोहित विश्वकर्मा ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली 2016, पूर्व गणतंत्र दिवस परेड षिविर रांची 2015, राष्ट्रीय एकता शिविर कर्नाटक 2018, राष्ट्रीय युवा महोत्सव रोहतक तथा अनेक राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व इकाई स्तरीय शिविरों में सहभागिता की। 

खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर संपन्न , 89 प्रकरणों का हुआ निराकरण 

जनपद पंचायत नसरुल्लागंज द्वारा खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन ग्राम पिपलानी में किया गया।। शिविर में 192 आवदेन प्राप्त हुये जिसमें से 89 प्रकरणों का निराकरण किया गया। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनकर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण किया। साथ ही प्राप्‍त पट्टे के आवेदनों में 15 दिन के अंदर कार्यवाही कर निराकरण के लिये निर्देशित किया। जो आवेदन लंबित हैं उन्हें 7 दिवस के अंदर निराकरण करने हितग्राहियों को सूचित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। शिविर के दौरान विद्युत विभाग के 26, जल संसाधन विभाग के 01, वन विभाग 72, राजस्व विभाग 35 एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 58 सहित कुल 192 प्रकरण प्राप्त हुये।  

चुनावी खर्चे पर निगरानी के लिये अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर की उपस्थिति में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जिले के अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की व्यय सीमा 28 लाख रुपये है। यदि पेड न्यूज का कोई प्रकरण व्यय समिति के समक्ष आता है तो उसे उम्मीदवार के खर्चे में जोड़ा जायेगा। इस संबंध में जिला पेंशन अधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। 

मिशन अंत्योदय अन्तर्गत हुआ बुधनी विकासखंड की 62 ग्राम पंचायतों का चयन 
जिला हाथकरघा कार्यालय सहायक संचालक ने बताया कि मिशन अंत्योदय अन्तर्गत जिले के बुधनी विकसखण्ड की चयनित 62 ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राहियों से हाथकरघा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा माटीकला बोर्ड द्वारा एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजनाओं की जानकारी के लिये सहायक ग्रामोद्योग विस्तार अधिकारी, नोडल अधिकारी से संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं: