सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 सितंबर

निर्वाचन कार्यों में प्रगति की समीक्षा बैठक हेतु निर्देश 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिले के समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, एवं शनिवार को सायं 5:30 बजे बैठक आयोजित की जायेगी एवं शनिवार अवकाश होने पर शुक्रवार को बैठक आयोजित होगी। समस्त नोडल अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थितों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आज 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक 29 सितंबर 2018 को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह गुणवान की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। बैठक में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित उचित मूल्य दुकानों का खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषणाहार, बालकों को पोषणीय सहायता एवं बालक कुपोषण का निवारण और प्रबंध के संबंध में चर्चा की जायेगी।   

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होगा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण 

सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर ने बताया कि 1 अक्टूबर 2018  को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय में प्रात: 9:30 बज से दोपहर 12:30 बजे तक किया जायेगा। शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं संबंधित वृद्धजनों को आवश्यकता अनुसार सहायता दी जायेगी।   

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन आज

प्रभारी प्राचार्य चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय ने बताया कि 29 सितंबर 2018 को महाविद्यालय परिसर में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी विद्यार्थीयों के अभिभावक सादर आमंत्रित है। उक्त सम्मेलन में विद्यार्थियों की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकेंगें।    

कलेक्टर ने किया पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पीठासीन अधिकारियों एवं उनके सहयोगियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा पीठासीन अधिकारियों को ईव्हीएम मशीन के संबंध में दिशा निर्देश देते हुये कहा कि मशीन को स्वयं चलाकर देखें एवं पूरी तरह परिपक्व होकर ही यहां से जायें, जिससे के निर्वाचन कार्यों में कोई परेशानी न हो।            

पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के चुनाव चिन्ह आवंटन के संबंध में निर्देश

मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में बताया कि पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 10 बी के प्रावधानों के तहत कॉमन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की छूट राज्य के 5 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े करने पर दी गई है।  राजनैतिक दलों को 5 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े करने पर चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं। जिनमें समस्त विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय बहुजन पार्टी को सिलाई मशीन, लोक सेवा दल को डीजल पंप, अखिल भारतीय जन मोर्चा को हॉकी एंड बॉल, सर्वजन हिताय पार्टी को बेबी वाकर एवं ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी को टेलीफोन चुनाव आवंटित किए हैं।आयोग द्वारा इन दलों को यह छूट राज्य के 5 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में अपने अभ्यार्थी खड़े करने की शर्त पर दी गई है। इस शर्त की पूर्ति की पुष्टि के संबंध में कार्यालय से clearance प्राप्त करने के पश्चात ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएं। नामांकन के समय उपरोक्त दलों द्वारा उम्मीदवार खड़ा करने पर जानकारी ई मेल से DEO, RO को भेंजे। 

मिशन अंत्योदय अन्तर्गत पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण हेतु वीडिया कांफ्रेंस आज 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मिशन अंत्योदय के अनुश्रवण के लिये राज्य स्तर से एनआईसी के माध्यम से मिशन अंत्योदय पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 सितंबर 2018 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य,नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्जा, अनुसूचित जाति कल्याण, आदिम जाति कल्याण, तकनीमिक शिक्षा एवं कौशल, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन, स्कूल शिक्षा, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग को निर्देशित किया है कि 29 सितंबर 2018 को प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में मिशन अंत्योदय के लिये नियुक्त विभागीय नोडल अधिकारी के साथ उपस्थित होकर प्रश्शिक्षण प्राप्त करें। 
       
अवैध शराब पर कार्यवाही में 60 पाव देशी मदिरा जब्त

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए मद्य निगरानी दल का गठन किया गया है। दल द्वारा शराब अधिपत्य, परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरोपी गोवर्धन पिता लीलाकिशन निवासी ग्राम कचनारिया के कब्जे से 25 पाव देशी मदिरा, विजय अहिरवार पिता रामसिंह निवासी पाटन के कब्जे से 13 पाव प्लेन व 10 मसाला एवं न्यू इंडियन ढाबा श्यामपुर से राजू पिता श्रीलाल सिलावट के कब्जे से 12 पाव मसाला मदिरा इस प्रकार कुल 38 पाव प्लेन एवं 22 पाव मसाला मदिरा जब्त की गई। मद्य निगरानी दल द्वारा कुल 60 पाव देशी मदिरा जिसकी कीमत 4420 रुपये आंकी गई। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।            

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

sehore news
कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया के सभागार में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख (प्रभारी) कृषि विज्ञान केन्द्र संदीप टोडवाल ने केन्द्र की खरीफ 2018 की (विगत 6 माह) प्रगति पर चर्चा करते हुए आयोजित प्रक्षेत्र परीक्षणों, प्रदर्शनों, कृषक व महिला कृषक प्रशिक्षणों, विस्तार कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रमों, अन्य विस्तार गतिविधियों अन्तर्गत जैसे - प्रक्षेत्र दिवस, मृदा स्वास्थ्य शिविर विशेष दिवस, स्वच्छता गतिविधियां, कृषि तकनीकी सप्ताह कार्यक्रम गाजरघास उन्मूलन सप्ताह, ग्रामीण सहभागिता अध्ययन, संगोष्ठी, पूर्व प्रशिक्षाणथी सम्मेलन, रेडियो व दूरदर्शन वार्ता, डब्लू डी. आर. ए. जागरूकता कार्यक्रम, न्यूट्री स्मार्ट विलेज, सेटेलाईट विलेज, क्लस्टर प्रदर्शन, खरीफ-2018 की प्रगति आदि पर पॉवर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया।  प्रस्तावित रबी कार्ययोजना, 2018-19 पर चर्चा करते हुए सदस्यों को अवगत कराया कि केन्द्र  प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, कृषक व महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम, अन्य विस्तार गतिविधियों अन्तर्गत प्रक्षेत्र दिवस, पशु स्वास्थ्य षिविर, सेटेलाईट विलेज, न्यूट्री स्मार्ट विलेज, स्वच्छता अभियान आदि के लक्ष्यों से प्रस्तुतीकरण कर पॉवर प्वाइंट के माध्यम से दिया। साथ ही साथ आपने कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा तैयार रबी 2018 -19 की आकस्मिक कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की।

विधानसभा निर्वाचन हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 159 सीहोर के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये गये हैं। जारी आदेशानुसार नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसरों में सेक्टर क्रमांक 1 के लिये श्री ऋषिकांत आग्रवाल उपयंत्री जल संसाधन सीहोर को मतदान केन्द्र बासिया, पाटेर, गवा, दुरगांव, महुआखेड़ा, चांदबड़, मानपुरा, छतरपुरा, रावतखेड़ा, आछारोही, सेक्टर क्रमांक 2 के लिये श्री घनश्याम सोनेर उपयंत्री जल संसाधन सीहोर को मतदान केन्द्र चरलान-1 चरनाल-2, हसनपुरा तिनोतिया-1, हसनपुरा तिनोतिया-2, सांकला, मरहेठी, अरनिया, पीलूखेड़ी, पड़ियाला-1, पड़ियाला-2, गोपालपुरा, सेक्टर क्रमांक 3 के लिये श्री राजेश अग्रवाल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर को मतदान केन्द्र काकूखेड़, मगरदा, सातनबाड़ी, मेंढोरा, कोलूखेड़ी, अहमदपुर-1, अहमदपुर-2, अहमदपुर-3, मंझेड़ा, वनखेड़ा, सेक्टर क्रमांक 4 के लिये श्री केशव दायल ओझा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सीहोर को मतदान केन्द्र लोधीपुरा, उमरझिर, मुंगावली, सीलखेड़ा, बाजारगांव, बरखेड़ाहसन-1, बरखेड़ाहसन-2, बरखेड़ाहसन-3, बरखेड़ाहसन-4, पाड़लिया, सेक्टर कमांक 5 के लिये श्री संजय श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक कार्यालय परियोजना को मतदान केन्द्र अजमतनगर-1, अजमतनगर-2, नाईहेड़ी, देहरी, बदरकसानी, दौलतपुरा, हतियाखेड़ी, मंडखेड़ा, सुआखेड़ा, सेक्टर क्रमांक 6 के लिये श्री कन्हैयालाल जौजारे सहायक प्रबंधक कार्यालय परियोजना महाप्रबंधक को मतदान केन्द्र सोंठी-1, सोंठी-2, बुरागढ़ खुमान, बमूलिया दोराहा, हिंगोनी, बर्री, घाटपलासी, पानबिहार, मुख्तारनगर-1, मुख्तारनगर-2, सेक्टर क्रमांक 7 के लिये श्री रतीराम सुमन सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर को मतदान केन्द्र छतरी-1, छतरी-2, रसूलपुरा, पीपलखेड़ा, हिनोती, खाईखेड़ा-1, खाईखेड़ा-2, बैरागढ़ छतरी, बरखेड़ा देवा, कसारखेड़ी, महुआखेड़ा चैनपुरा, सेक्टर क्रमांक 8 के लिये श्री यू.स उइके परियोजना यंत्री संभागीय परियोजना यंत्री लो.नि.वि. को मतदान केन्द्र इमलिया भोज, सिकंदरगंज, बरखेड़ा खरेट, चौकी, शाहजहांपुर, भोज, बरखेड़ी, कतपोन, सेक्टर क्रमांक 9 के लिये श्री प्रकाश निरापुरे परियोजना यंत्री लो.नि.वि. मतदान केन्द्र पाटन-1, पाटन-2, पाटन-3, सोनकच्छ, जामोनियाखुर्द-1, जामोनियाखुर्द-2, हाई स्कूल झरखेड़ा-1, प्रा.शा. झरखेड़ा-2, सतोरनिया, तोरनिया, छापरी दोराहा, सेक्टर क्रमांक 10 के लिये श्री राजेन्द्र चौधरी परियोजना यंत्री लो.नि.वि. मतदान केन्द्र बराड़ी कला, झागरिया, इमलिया हसन, दोराहा-1, दोराहा-2, दोराहा-3, दोराहा-4, दोराहा-5, दोराहा-6, दोराहा-7, सेक्टर क्रमांक 11 के लिये डॉ नरेन्द्रपाल सिंह गंगवार उप संचालक पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र श्यामपुर-1, श्यामपुर-2, श्यामपुर-3, श्यामपुर-4, श्यामपुर-5, श्यामपुर-6, श्यामपुर-7, टप्पर बिछिया, बिछिया-1, बिछिया-2, निवारिया, गुलखेड़ी, सेक्टर क्रमांक 12 के लिये डॉ ब्रजभूषण मरकाम पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र कादमपुर, खजूरिया खुर्द, जाजनखेड़ी, सिराड़ी-1, सिराड़ी-2, सिराड़ी-3, मित्तुखेड़ी, खजुरिया कला-1, खजुरिया कला-2, नोनीखेड़ी काजी, निपानिया खुर्द, करंजखेड़ा, सेक्टर क्रमांक 13 के लिये डॉ सेवाराम सिंह सहायक संचालक पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र रावनखेड़ा, कादराबाद, सरखेड़ा, खण्डवा-1, खण्डवा-2, खण्डवा-3, खण्डवा-4, धोबीखेड़ी, कचनारिया-1, कचनारिया-2, सेक्टर क्रमांक 14 के लिये श्री भूपेन्द्र सिंह उपायुक्त सहकारिता सीहोर को मतदान केन्द्र छापरी कला, बिजोरा, बिजोरी-1, बिजोरी-2, कोड़ियाछेतु, सेमलीखुर्द, जानपुर बाबड़िया-1, जानपुर बाबड़िया-2, जाखाखेड़ी, सेक्टर क्रमांक 15 के लिये, डॉ नरेन्द्र कुमार गुप्ता पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र रोला, शेखपुरा, शेखपुरा-1, मुहाली, निपानियाकला-1, निपानियाकला-2, राजूखेड़ी, मगरखेड़ा, सेक्टर क्रमांक 16 के लिये डॉ सुरेश कुमार श्रीवास्तव पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र रायपुरा, मुंगावली-1, मुंगवाली-2, मुंगवाली-3, जमोनिया-1, जमोनिया-2, थूनाखुर्द, डोबरा, सेमरादांगी-1, सेमरादांगी-2 के लिये नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 17 के लिये डॉ हरीश कुमार त्रिपाठी पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र मंडी कक्ष-1 सीहोर, मंडी कक्ष-2 सीहोर, स्वामी विवेकानंद मंडी सीहोर-1, स्वामी विवेकानंद मंडी सीहोर-2, स्वामी विवेकानंद शास.हाई स्कूल मंडी सीहोर-3, जनपद कार्यालय हॉल, मनुबेन कन्या मा.शाला कक्ष क्रमांक 3, मनुबेन कन्या मा.शाला कक्ष क्रमांक 1, मनुबेन कन्या मा.शाला कक्ष क्रमांक 3, मनुबेन कन्या मा.शाला कक्ष क्रमांक 2, सेक्टर क्रमांक 18 के लिये डॉ सौरभ अमरवंशी, पशु चिकित्सा सीहोर को वन मंडल अधिकारी सामान्य सीहोर कक्ष-1, वन मंडल अधिकारी सामान्य सीहोर कक्ष-4, वन मंडल अधिकारी सामान्य सीहोर कक्ष-2, वन मंडल अधिकारी सामान्य सीहोर कक्ष-3 म.प्र.जन अभियान परिषद सीहोर, उप पंजीयक सहकारी संस्था, यंत्री लो.नि.वि. कक्ष क्रमांक 1, यंत्री लो.नि.वि. कक्ष क्रमांक 2, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास, शारदा स्कूल, शारदा स्कूल कक्ष-2, सीहोर क्लब, म.प्र.वि.मं.कार्यालय, सेक्टर क्रमांक 19 के लिये डॉ अमिताभ वर्मा प्रबंधक सहायक संचालक पशु चिकित्सा को रेडक्रास सोसायटी का भवन, सहायक संचालक गन्ना वि.का., लो.नि.वि.कक्ष क्र-3, मा.शा.भवन सिपाहीपुरा, मा.शा.भवन सिपाहीपुरा कक्ष-2, शा.उत्कृष्ट विद्यालय कक्ष क्र.1, शा.उत्कृष्ट विद्यालय कक्ष क्र.2, शा.उत्कृष्ट विद्यालय कक्ष क्र.3, शा.मा.शाला भवन तिलक कक्ष-3, नवीन मा.शा,भवन तिलक कक्ष-1, नवीन मा.शा,भवन तिलक कक्ष-2, कार्यालय अधीक्षण यंत्री दशहरा बाग, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल दशहरा बाग, वन परिक्षेत्र अधिकारी कक्ष-1, सेक्टर क्रमांक 20 के लिय डॉ मुकेश तिवारी उप संचालक पशु चिकित्सा को मतदान केन्द्र प्रा.शा.भवन कक्ष-1 इंद्रानगर, प्रा.शा.भवन कक्ष-2 इंद्रानगर, सामुदायिक भवन देवनगर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा पुर्वी भाग, मा.शा.भवन बड़ियाखेड़ी, वन परिक्षेत्र अधिकारी कक्ष-2, न.पा. स्टोर का स्वास्थ्य शाखा का भवन, न.पा.भवन सीहोर, न.पा.भवन कक्ष-2, मा.शा.टैगोर भवन, मा.शा.टैगोर भवन कक्ष-2, नपा फायर ब्रिगेड भवन, नपा फायर ब्रिगेड भवन-2, सेक्टर क्रमांक श्री अशोक कुमार गुप्ता सहायक आयुक्त को उप कार्यालय नगरपालिका परिषद, राजीव गांधी प्रा.शा.भवन स्वदेश नगर, राजीव गांधी प्रा.शा.भवन-1, राजीव गांधी प्रा.शा.भवन-2, उप कार्यालय नगरपालिका परिषद, अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय कक्ष-1, किसान विज्ञान केन्द्र, मा.शाला. अभ्यास, शा.महिला पॉलिटेक्निक कक्ष-1, शा.महिला पॉलिटेक्निक कक्ष-2, शा.कन्या महाविद्यालय चाणक्यपुरी, प्रा.शा.भवन हाउसिंग बोर्ड कक्ष-1, प्रा.शा.भवन हाउसिंग बोर्ड कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 22 के लिये श्री अमित सोलंकी सहायक कृषि यंत्री को मतदान केन्द्र मा.वि.सुभाष गंज कक्ष-1, मा.वि.सुभाष गंज कक्ष-2, मा.वि.सुभाष गंज कक्ष-3, मा.वि.सुभाष गंज कक्ष-4, कस्तूरबा क.मा.शाला गंज कक्ष-1, कस्तूरबा क.मा.शाला गंज कक्ष-2, प्रा.शा.भवन गांधी शिशु, प्रा.शा.भवन गांधी शिशु कक्ष-2, ड्रीम इंडिया स्कूल, नया सरदार पटेल स्कूल कक्ष-1, नया सरदार पटेल स्कूल कक्ष-4, नया सरदार पटेल स्कूल कक्ष-2, मॉडल टिनी टाट्स हाई स्कूल कक्ष-1, मॉडल टिनी टाट्स हाई स्कूल कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 23 के लिये श्री लोकेन्द्र बौरासी सहा.प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को मतदान केन्द्र नवीन प्रा.शा.भवन कक्ष-2, प्रा.शा.भवन मुर्दी कक्ष-1, प्रा.शा.भवन कक्ष-2, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मुर्दी, ब्राईट केरियर स्कूल इंग्लिशपुरा, नया ब्राईट केरियर स्कूल मुर्दी रोड़, स्कूल भवन ग्वालटोली कक्ष-1, शासकीय हाईस्कूल भवन ग्वालटोली कक्ष-1, शासकीय हाईस्कूल भवन ग्वालटोली कक्ष-2, प्रा.शा.भवन अंबेडकर कक्ष-1, प्रा.शा.भवन अंबेडकर कक्ष-2, शा.प्रा.शाला डोहर मोहल्ला, शा.अंबेडकर मंगल भवन का हाल कक्ष-2 एवं रिर्जव में श्री अनिल राजपूत प्राध्यापक, प्राचार्य श्री कैलाश पिपलोदिया, प्राचार्य, श्री पीएस उइके, प्रध्यापक श्री शीलचंद्र गुप्ता, प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन श्री सबाहत सलमान को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर आफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 159 के रिटर्निंग आफिसर से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: