सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 सितंबर

फरार आरोपी पर इनाम की उद्घोषणा 

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि पाक्सो अधिनियम के फरार आरोपी कमलेश गोस्वामी पिता दशरथ गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी राधेश्याम कॉलानी नसरुल्लागंज थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक ने उद्घोषणना जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपी कमलेश गोस्वामी की गरफ्तारी में सहायता करेगा अथवा ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो उसे तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा एवं पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। 

एक अपराधी जिला बदर 

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए तत्काल प्रभाव से जिला बदर कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत हर्षुल उर्फ शुभम राठौर पिता राजू उर्फ राजकुमार उर्फ राजेन्द्र राठौर निवासी मंडी मस्जिद के सामने गल्ला मंडी थाना मंडी जिला सीहोर को छह माह के लिए सीहोर एवं सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है।
आचरण संहिता अवधि में सार्वजनिक स्थानों पर राजनैतिक विज्ञापनों पर रहेगा प्रतिबंध 

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने एक जारी प्रपत्र में बताया कि आर्दश चुनाव आचरण संहिता की अविधि में भवनों, सिविल ढांचे जो कि सार्वजनिक उमक्रम के स्वामित्व में हैं, उन पर राजनैतिक विज्ञापन करने पर प्रतिबंध रहेगा। 

लगभग दो लाख परिवार हो रहे ऑनलाईन खाद्यान्न वितरण से लाभांवित
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक संपन्न
sehore news
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक 29 सितंबर 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह गुणवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिले में वर्तमान में 1 लाख 78 हजार छह सौ छियासठ पात्र परिवार ऑनलाईन खाद्यान्न वितरण से लाभांवित हो रहे हैं1 जिले में कुल 331 उचित मूल्य दुकानों पर नागरकि आपूर्ति निगम द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति के सदस्य सचिव जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला शिकायत निवारण अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर श्री वी.के चतुर्वेदी, जिला खाद्य अधिकारी श्री शैलेष शर्मा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सचिव श्री रंजीत सिंह गुणवान ने कहा कि खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मध्यान्ह भोजन (जिला पंचायत), एवं एकीकृत बाल विकास योजान के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंच रहा है, परन्तु लापरवाही न हो इसीलिये हमे समय-समय पर निगरानी करनी होगी। 

बालकों को पोषणीय सहायता
14 वर्ष तक की आयु के प्रत्येक बालक को उसकी पोषणीय आवश्यकताओं के लिये समुचित नि:शुल्क भोजन प्रदान किया जाता है जिसमें 6 माह से 6 वर्ष की आयु समूह के बालकों को पोषणीय आवश्यकताओं के लिये स्थानीय आंगनवाड़ी के माध्यम से नि:शुल्क भोजन दिया जाता है। 

बालक कुपोषण का निवारण और प्रबंध
कुपोषित हितग्राहियों को आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से थर्ड मील के रूप में अतिरिक्त भोजन प्रदाया किया जाता है। 11.5 CM से कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराकर इनका इलाज कराया जाता है। अपैल 2018 से वर्तमान तक 699 बच्चों को भर्ती कराया गया है। उमंग शिविरों के माध्यम से कुपोषण को दूर करने संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है अभी तक 120 उमंग शिविरों का आयोजन किया गया है। कुपोषित बच्चों के घरों पर पोषण वाटिका तैयार कराई गई है जिसमें सुरजना के पौधे, पपीता एवं सब्जी आदि लगाकर लाभांवित कराया जा रहा है।

2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा “मद्य निषेध सप्ताह”  

उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2018 तक “मद्य निषेध सप्ताह“ का आयोजन किया जायेगा। “मद्य निषेध सप्ताह“के अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों की दीवार पर नशा मुक्त मतदान संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा स्वेछिक प्रतिभागी शामिल होंगे।  

जिले के बैंक भी करें मतदाता जागरुकता अभियान में भागीदारी - कलेक्टर 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिले सभी बैंक प्रबंधकों को मतदाता जागरुकता अभियान 2018 में अपना महत्तवपूर्ण योगदान देने के लिये कहा है। आगामी विधानसभा निर्वाचन के पूर्व शासन, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वीप प्लान 2018 चलाया जा रहा है, जिसके तहत नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार मतदाता जागरुकता संबंधी फ्लेक्स, बेनर, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लगाये गये हैं। नुक्कड़ सभाओं, ऑडियो विजुवल रथ का निर्माण कर मतदाता जागरुकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।  कलेक्टर ने जिले के बैंकों को निर्देश देते हुये कहा है कि जिले सभी राष्ट्रीय कृत एवं अन्तराष्ट्रीय कृत बैंक प्रबंधक मतदाता जागरुकता अभियान के फ्लेक्स बेनर, बैंक कार्यालय के बाहर बोर्ड पर एवं नगर के प्रमुख चौराहों पर बैंकों के सौजन्य से लगवायें एवं बैंकों में आने वाले नागरिकों को भी मतदान करने के लिये समझाईश दें। 

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन 1 अक्टूबर को  

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उप संचालक सीहोर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर 2018 को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया जायेगा। जनपद पंचायत सीहोर तथा नगरपालिका के वृद्धजन जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है कार्यक्रम के दौरान शतायु सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।  

शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन संपन्न 

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें अभिभावकों ने  अपने पाल्यों की जानकारी प्राप्त करने हेतु संबंधित विषयो के शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क किया तथा उनके पाल्यों की समस्त गतिविधियों एवं महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित हितग्राही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियो की कम उउपस्थिति पर चिंता व्यक्त की गई एंव उनकी उपस्थिती सुधारने हेतु पालकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने पाल्यो को नियमित रुप से कक्षाओं में उपस्थित रहने हेतु प्रेरित करें।

राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना का आयोजन 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एनिमिया एंव कुपोषण को दूर करने हेतु राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना का आयोजन किया रहा है, जिसके प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तरीय विद्यालय/महाविद्यालय एवं बालिका छात्रावास में पोषण माह संबंधी सेमिनार एंव प्रतियोगिता का आयोजन स्वस्थ्य पोषण एंव देश रोशन विषय पर किया गया। जिसके तहत कन्या महाविद्यालय, पचामा हाई स्कूल,  महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय एवं शासकीय जिला स्तरीय उत्कृष्ट सीनियर कन्याछात्रावास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय प्रताप सिंह एवं सहायक संचालक श्रीमती गौतमी गोलाईत, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाचपेयी एवं कार्यक्रम प्रबंधन एवं समन्वय का कार्य सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री रोहित सिंह कौरव द्वारा किया गया । जिला पोषण समन्वयक श्री सुनील कटारे द्वारा एनिमिया, कुपोषण एंव पोषण के महत्व पर विस्तारपूर्वक विद्यार्थीयों से चर्चा की गई एंव इन विषयों पर आधारित प्रष्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्वस्थ्य पोषण, स्वस्थ्य देश, बनाने का संकल्प लिया गया ।

सेवा निवृत्त कर्मियों का किया सम्मान  

अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी ने सेवा निवृत्त हुए 15 शासकीय कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा उन्हें पीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा भी उपस्थित थीं।  अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों से कहा कि अब आप अपने आप को रिटायर नहीं समझें। आप अब जीवन की दूसरी पारी में प्रवेश कर रहे हैं अपने आप को हमेशा किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें। मैं आपके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करता हूं। सेवा निवृत्ति के बाद आप समाज सेवा, आध्यात्म आदि में अपना बहुमूल्य समय दें।  सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्री कैलाश सिंह राजपूत प्रधान अध्यापक, सहायक शिक्षक श्री ब्रजेश कुमार नामदेव, भृत्य श्रीमती सौरम बाई को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। माह सितंबर में अन्य सेवा निवृत्त हुये अधिकारी कर्मचारियों में श्री लाड़सिंह मालवीय, श्री चंपालाल सांकरिया प्राचार्य, श्री थामस कुजुर प्राचार्य, दफ्तरी श्री लालसिंह, प्रधान अध्यापक रविशंकर तिवारी, अखिलेश्वर दयाल श्रीवास्तव, रुपसिंह राजपूत, श्री मदनलाल मालवीय, स्व.श्री धन्नालाल मालवीय, स्व.श्री भगवान सिंह, स्व. श्री नन्नूलाल, स्व.श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्त्री शामिल हैं।

सेवा निवृत्त कर्मियों का किया सम्मान  

sehore news
जिला बंधक श्रम सतर्कता समिति की बठक अपर कलेक्टर श्री वी.के चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बंधक सतर्कता समिति के सभी नोडल विभागों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुये। बैठक में श्रम अधिनियम 1976 की धारा 13 के तहत पूर्व में गठित बंधक श्रम सतर्कता समिति के समापन के पश्चात नवीन समिति के पुर्नगठन की सूचना सभी सदस्यों को दी गई।  श्रम पदाधिकारी सुश्री प्रियंका बंशीवाल ने बताया कि बंधक श्रम के मुख्य प्रावधानों पर सभी सदस्यों द्वारा अपने मत प्रस्तुत कियें गये, स्थानीय स्तर पर बंधक श्रम पाये जाने पर सूचना तत्काल संबंधित तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी एवं श्रम अधिकारी को देने के लिये सूचित किया जाये। बैठक में बंधक श्रम से संबंधित जनजागरुकता अभियान में श्रम विभाग के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुलिस विभाग की भागीदारी सुनिश्चत की गई। जिला श्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा लिबर्टी पोर्टल http://labour.mp.gov.in/ जिस पर कोई भी सामान्य व्यक्ति कभी भी बंधक श्रम की शिकायत कर सकता है। अपर कलेक्टर द्वारा सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि इस सामाजिक कलंक को दूर करने में समन्वय कर कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: