सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 सितंबर

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन आज  

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया जायेगा। जनपद पंचायत सीहोर तथा नगरपालिका के वृद्धजन जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक हैं उन्हें 1000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रादन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।

2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा “मद्य निषेध सप्ताह” 

उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2018 तक “मद्य निषेध सप्ताह“ का आयोजन किया जायेगा। “मद्य निषेध सप्ताह“के अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों की दीवार पर नशा मुक्त मतदान संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा स्वेछिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

आज होगा वृद्धजनों का नि:शुल्‍क स्वास्थ्य परीक्षण  

सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय में प्रात: 9:30 बज से दोपहर 12:30 बजे तक किया जायेगा। शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं संबंधित वृद्धजनों को आवश्यकता अनुसार सहायता दी जायेगी।    

आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर
  
अतिरिक्‍त जिला दण्डाधिकारी विनोद कुमार चतुर्वेदी के आदेशानुसार आने वाले दीपावली त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी या पटाखे विक्रय के लिये अस्थाई लायसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस प्राप्त करने के लिये 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवदेन पत्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।   

विधानसभा निर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

 कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 -इछावर के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये हैं। जारी आदेशानुसार नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसरों में सेक्टर क्रमांक 1 के लिये श्री संदीप बरतरिया प्राचार्य शा.उ.मा.वि.भाऊखेड़ी को मतदान केन्द्र प्रा.शा. देवली, लोदिया, धनखेड़ी, धनखेड़ी (चांदबढ़) कपूरी, मूडलाकला कक्ष-1 प्रा.शा.मूडलाकला, कराड़िया, कराड़िया भील, मूडलाकला कक्ष-2 छापरी खुर्द, सेक्टर क्रमांक 2 के लिये श्री राजकुमार सगर सहायक संचालक उद्यान को मतदान केन्द्र प्रा.शा. बकतल, मनाखेड़ा, लसूडियाखास, काहिरी कदीम, रामखेड़ी, खारपा, लसूडिया धाकड़, संग्रामपुर, कचनारिया, मूंडला खुर्द, सेवनिया, महोड़िया, महोडिया कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 3 के लिये श्री रघुवीर द्विवेदी उद्यान विकास अधिकारी को मतदान केन्द्र प्रा.शा. हेदरगंज, मा.शा. हेदरगंज, डेंडी, मुल्लानी, सोंडा उदपुरा, लालाखेड़ी, खोखरी, आमला, मुस्करा, जताखेड़ा कक्ष-1, जताखेड़ा कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 4 के लिये श्री अशोक शर्मा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को मतदान केन्द्र पचपीपलिया चितोड़िया-1, चितोड़िया हेमा, चितोड़िया लाखा, नापलाखेड़ी, मोगराफूल, शाहपुर कोड़िया, मुगीसपुर, रफीकगंज, गुडभेला-1, गुडभेला-2, मोगराराम-1, मोगराराम-2, सेक्टर क्रमांक 5 के लिये श्री हृदेश राठौर सहायक परियोजना अधिकारी, सतपीपलिया-1, सतपीपलिया-2, आमाझिर-1, आमाझिर-2, कोनाझिर, हस्नाबाद, अल्हादाखेड़ी, जहांगीरपुरा नयापुरा, जहांगीरपुरा, कालापहाड़, धबोटी, सेक्टर 6 के लिये श्री भगनलाल मंडराई को मतदान केन्द्र धामनखेड़ा, काहिरी जदीद, शिकारपुर, अतिरिक्त कक्ष शिकारपुर, बमूलिया कक्ष-1, बमूलिया कक्ष-2, बड़नगर कक्ष-1, बड़नगर कक्ष-2, पीपलिया मीरा, चंदरी, सेक्टर 7 के लिये श्री कमलेश कुमार पाराशर को मतदान केन्द्र पचामा, थूनाकला कक्ष-1, थूनाकला कक्ष-2, नोनीखेड़ी गोसाई, खामलिया कक्ष-1, खामलिया कक्ष-2, डोडी, तज, दुपाड़िया भील, चोंडी, रायपुर नयाखेड़ा, अमरोद, सेक्टर 8 के लिये श्री बनवारी लाल शर्मा को मतदान केन्द्र भैंसाखेड़ी, टिटोरा, शेरपुर, तकीपुर, लसुड़िया परिहार, जमनी, पड़ली, प्रा.शा. बिजलोन, मा.शा.बिजलोन बरखेड़ी, आलमपुरा, सेक्टर 9 के लिये श्री भारत सिंह मीणा मतदान केन्द्र सागोनी कक्ष-1, सागोनी कक्ष-2, बारबाखेड़ी, कुलासकला, कुसलाखुर्द, हीरापुर, ढाबला, उलझावन, गेरुखान, इमलीखेड़ा, सेक्टर 10 के लिये डॉ राजाराम परमार को मतदान केन्द्र बिलकिसगंज, पंचायत भवन बिलकिसगंज, प्रा.शा.कन्या कक्ष-1 बिलकिसगंज, प्रा.शा.कन्या कक्ष-2 बिलकिसगंज, रामाखेड़ी, भोजनगर, रत्नाखेड़ी, पाटनी, बीलखेड़ा, सालीखेड़ा सेक्टर 11 के लिये श्री हरिशंकर यादव को मतदान केन्द्र खेड़ली, चैनपुरा, भंडेली, लीलाखेड़ी, खारी, आंवलीखेड़ा, राबियाबाद, सेक्टर 12 के लिये श्री लखनलाल कलेशिया को मतदान केन्द्र आबिदाबाद, सेवनिया परिहार, गुलर छापरी, बामलादड़, नवलपुरा, सेक्टर 13 के लिये श्री दिलीप कुमार सिंह को मतदान केन्द्र वीरपुर डेम, बाबड़ियाखाल, चिकलपानी, लोहापठार, सारस, मगरपाट, सेक्टर 14 के लिये श्री करुणेश तिवारी को मतदान केन्द्र सोहनखेड़ा, बलोडिया, नीबूखेड़ा, बाबड़िया चोर, ईंटखेड़ा, खामखेड़ा, सेक्टर 15 के लिये श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को मतदान केन्द्र सेमलीजदीद, मुवाड़ा, रामगढ़, पांगरी, देहरिया मुकाती, जामुन छापरी, सेक्टर 16 के लिये श्री शिवनारायण सोनानिया को मतदान केन्द्र फांगिया, धाईखेड़ा, नादान, समापुरा, वीरपुरा, गुराड़ी, अलीपुर, बोरदीकला, ब्रिजिशनगर कक्ष-4, ब्रिजिशनगर कक्ष-5,6 नियुक्त किये गये।  इसी प्रकार सेक्टर 17 के लिये श्री ब्रजकिशोर मालवीय को मतदान केन्द्र कांकरखेड़ा कक्ष-1, कांकरखेड़ा कक्ष-2, कुड़ी, ढाबलामाता, बिछौली, बाबड़िया नौआबाद, सेक्टर 18 के लिये श्री अनिल शर्मा को मतदान केन्द्र तोरनिया, बिशनखेड़ी, बरखेड़ा कुर्मी, मोलाखेड़ी, भाउखेड़ी, आमलारामजीपुरा, पालखेड़ी, सेक्टर 19 के लिये श्री अनिल कुमार जाट को मतदान केन्द्र पटारिया सीधा, मोहनपुर लेंडी, नरसिंहखेड़ा, दुर्गापुरा, विशनखेड़ा, नागली, गोलूखेड़ी, सेक्टर 20 के लिये श्री उमेश कुमार सिंह को मतदान केन्द्र अमलाहा कक्ष 1,2 व प्रा.शा.अमलाहा, भाड़ाखेड़ी, धामन्दा, छापरी, कुल्हाड़ी, लाउखेड़ी, लसुडिया शेखू, सेक्टर 21 के लिये श्री उत्तरा तिवारी को मतदान केन्द्र ढाबलाराय, खजूरिया घेंघी, जाटखेड़ी, सतपीपलिया, लसूड़िया गोयल, मोलगा, रामपुरा, सिराड़ी, रामनगर, सेक्टर 22 के लिये श्री मोहन रेकवार को मतदान केन्द्र कल्याणपुरा, मोगरा, झालकी, शा.बा.उ.उ.मा.वि.उ.भाग इछावर, शा.बा.उ.उ.मा.वि.द.भाग इछावर, मा.शा.क्र.1 इछावर, शा.प्रा.शाला कक्ष-1 इछावर, नीवन मा.शाला इछावर कक्ष-1, कम्युनिटी हाल गंजीबड़ इछावर, शा.कन्या. माडल कलस्टर इछावर सहित स्थानीय मतदान केन्द्र, सेक्टर 23 के लिये श्री सलीम अहमद मलिक को मतदान केन्द्र गउखेड़ी, जमोनिया फतेहपुर, चैनपुरा, मूण्डला, बागनखेड़ा, उमरखाल, शाहपुरा, रतनपुरतूमड़ी, बालापुरा, कुशलपुरा, रामदासी, हिम्मतपुरा, नीलबढ़, सेक्टर 24 के लिये श्री मनोज शर्मा को मतदान केन्द्र दिवड़िया, डूण्डालावा, खेरी, आमलानोआबाद, नयापुरा, जामली, सेक्टर 25 के लिये श्री राजकुमार महावर को मतदान केन्द्र लालियाखेड़ी, कुण्डीखाल, हरसपुर, दौलतपुर, रघुनाथपुरा, दुदलई, झरखेड़ा, आर्या, बाबड़िया गोसाई, गादिया सेक्टर 26 के लिये श्री गोपाल जैन को मतदान केन्द्र पांगराखाती, लसुड़ियाकांगर, कालीपीपल, गाजीखेड़ी, निपानिया, सेवनिया, कनेरिया एवं रिजर्व में श्री बहादुर सिंह मेवाड़ा, श्री कमलसिंह ठाकुर, श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, श्री सुरेश चंद्र राठौर को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर आफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर के रिटर्निंग आफिसर से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

एमसीएमसी एवं पेड न्यूज संबंधी बैठक 3 अक्टूबर को 

एमसीएमसी एवं पेड न्यूज संबंधी बैठक 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। पूर्व में बैठक का आयोजन रविवार 30 सितंबर को होना था लेकिन अपरिहहार्य कारणों से बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े करेंगे एवं एमसीएमसी के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। 

भाजपा नेता महाजन ने रैली निकाल कर दिखाई जनशक्ति 
सोयाबीन की कटाई छोड़कर,समर्थन में जुटे सैकड़ों ग्रामीण . शहर के नागरिकों ने किया अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत 
sehore-news
सीहोर। भाजपा नेता पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सन्नी महाजन के नेतृत्व में  रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली और बाल बिहार मैदान में आमसभा का आयोजन किया। विधानसभा क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों के सैकड़ों किसान और मजदूर सोयाबीन की कटाई छोड़कर सन्नी महाजन के समर्थन में रैली में शामिल हुए। नागरिकों ने पुष्प वर्षाकर रैली में शामिल ग्रामीणों और भाजपा नेता सन्नी महाजन का भव्य स्वागत किया। 

जनता के  लिए जनता के साथ लडेंगे चुनाव 
बाल बिहार मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री महाजन ने कहा कि कई सालों से जनसंघ परिवार जनता की सेवा में लगा है। दादाजी दिवानचंद्र महाजन क्षेत्र के सीहोर आष्टा इछावर के विधायक रहे है। पिता सुदर्शन महाजन ने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लिया है। केंद्रीय मंंत्री उमा भारती के सानिध्य में वर्ष २००८ में विधानसभा चुनाव लड़ा है क्षेत्र के २० हजार मतदाताओं ने आशिर्वाद दिया है। भाजपा ने क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से विकास किया है विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी  के रूप में जनता के साथ चुनाव लड़ेंगे। 

जनता ने जीत का लिया संकल्प . आमसभा के दौरान मौजूद सैकड़ों किसानों मजदूरों
आदिवासियों,अल्पसंख्यकजनों और युवाओं ने श्री महाजन के आहवान हाथ उठाकर महाजन के नेतृत्व में भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प लिया। सैकड़ों समर्थकों ने भारत मां की जय और भाजपा के जयकारें लगाए। 

दुकानदारों से मिले महाजन 
बीते माह से विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गई तीस दिवसीय आपका सेवक आपके द्वार जनसंवाद यात्रा के समापन कार्यक्रम के तहत कोतवाली चौराहा से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सन्नी महाजन के नेतृत्व में रैली का ढोल ढमाकों के साथ शुभारंभ किया। रैली के दौरान श्री महाजन ने दुकानों और घरों पर पहुंचकर नागरिकों से मुलाकात की। 

अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत 
सराय चौराहा पर शमा पठान के नेतृत्व में मित्र मंडली के  द्वारा केक काटकर स्वागत किया पान चौराहा, बड़ा बाजार, लीसा टाकिज चौराहा, होते हुए रैली बाल बिहार मैदान पहुंची। मंच पर समर्थकों और भाजपा कार्यकताओं के द्वारा भाजपा नेता सन्नी महराज का सांंफा पगड़ी बांधकर पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया। विधानसभा के चांदबड़, श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर, चरनाल, बरखेड़ा हसन सहित सौ गांवों से रैली और आमसभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ग्रामीणजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन लोकेश सोनी और आभार प्रदर्शन सेवा यादव के द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: