बिहार : आजकल जिला भूदान यज्ञ कार्यालय में कुमार शुभमूर्ति जी की चर्चा तेज है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

बिहार : आजकल जिला भूदान यज्ञ कार्यालय में कुमार शुभमूर्ति जी की चर्चा तेज है

  • पहले शुभमूर्ति जी ने स्थायी 11 कर्मचारियों को दैनिक मजदूर बनाकर अशुभ कार्य कर दिए
  • द्वितीय शुभमूर्ति जी ने 12 दैनिक मजदूर को स्थायी करने वाले फाइल पर दस्तखत कर शुभ कार्य किए
  • तृतीय शुभमूर्ति जी जरूर दस्तखत किए पर अमल कराने के पूर्व ही अध्यक्ष पद से हटा दिए गए
shubhmurti-signature-katihar
कटिहार। जिला समाहरणालय के प्रमथ मंजिला पर स्थित है जिला भूदान यज्ञ कार्यालय.यहां पर कुर्सी पर बैठे कर्मियों की चिंता की लकीरे चेहरे पर स्पस्ट रूप से झलकती है.आखिर क्यों न हो? इनलोगों को 47 माह का वेतन अवरूद्ध है.

वर्तमान से लेकर भविष्य तक की चिंता 
यह जग जाहिर है कि बिहार भूदान यज्ञ कमिटी को विघटित कर दिया है.इसके स्थान पर राजस्व पर्षद गतिशील है.जी बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुमार शुभमूर्ति हटा दिए गए हैं.इनके बदले में अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बनकर आ गए हैं.संयुक्त सचिव मुकेश प्रसाद हैं राजस्व पार्षद के. अब भूतपूर्व की श्रेणी में आ गए हैं.मगर उनके कारनामे वर्तमान में ही है.इन कारनामों पर कर्मी नमक-मिर्च लगाकर चर्चा करते हैं.47 माह का वेतन अवरूद्ध है.इसी पर वर्तमान और भविष्य टिका है.

15 साल से कार्यरत अभय कुमार को दैनिक मजदूर बना दिया
सन् चौहतर आंदोलन के नेता हैं कुमार शुभमूर्ति.सामाजिक न्याय के पक्षधर.इनके कारनामे गरीबी विरोधी.38 जिले में करीब 65 कर्मी कार्यरत हैं.2011 से साल के 12 महीने वेतन मिला ही नही.बिहार सरकार की ओर से 1 करोड़ 65 लाख रू.बंदर बांटकर जिला में रकम भेजी जाती.एक साल में मुश्किल से चार-पांच  माह का ही वेतन मिलता था.इसका कोपभाजन 15 साल काम करने वाले अभय कुमार बने.7 साल धनश्याम कुमार सिंह और 2 -2 साल अनंत कुमार और प्रवीण कुमार यादव समेत 11 स्थायी कर्मी बने.जिन्हे दैनिक दैनिक मजदूर बना दिया गया.

दस्तखत तो किए पर अमल नहीं हो सका
जानकारी के अनुसार राजस्तरीय कार्यालय पटना से 5 और जिला       स्तरीय कार्यालयों यथा कटिहार से 2, मधेपुरा से 1, सुपौल से 1, सीतामढ़ी से 1 और रोहतास से 11 स्थायी कर्मी को दैनिक मजदूर बनाकर दैनिक पारिश्रमिक देने लगे थे.दैनिक मजदूर करके अशुभ करने वाले कुमार शुभमूर्ति उनको दस्तखत कर स्थायी कर्मी बनाने का शुभ कार्य कर दिए.परंतु अमल नहीं करा सकें और खुद कुमार शुभमूर्ति अध्यक्ष पद से हटा दिए गए.अब मामला राजस्व पर्षद के अधीन है. 

कोई टिप्पणी नहीं: