मधुबनी : तीन अक्टूबर को शौचमुक्त पंचायत घोषित करने के लिए सज संवर रही है सिमरी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 सितंबर 2018

मधुबनी : तीन अक्टूबर को शौचमुक्त पंचायत घोषित करने के लिए सज संवर रही है सिमरी।

simri-rajnagar-ready-for-odf
राजनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) पंचायत के शौचालयों को रंग रोधन कर' इज्जत घर , निर्मल ग्राम सिमरी , जैसे तरह तरह के स्लोगन लिखे जा रहे हैँ । कई चौक चौराहों पर तौरणद्वार बनाए जा रहे हैँ ।  इस कार्यक्रम को जिले के अधिकारियों के साथ साथ' यहां के ग्रामिण' इसे जश्न के रूप में मनाने जा रहे हैँ ।  प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार नें बताया कि सिमरी' बिहार के अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी । पच्चास दिन के अंदर एक हाजार से ज्यादा घरों में शौचालय निर्माण कर उसे इस्तेमाल करवाना कोई आसान काम नहीं था । हमलोगों को इस कार्य में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।  तीन अक्टूबर के कार्यक्रम से पहले दो अक्टूबर सुबह आठ बजे से स्वच्छता का कार्यक्रम किया जाएगा । फिर उसी दिन शाम को पांच बजे पंचायत में' मशाल जुलूस निकाला जाएगा । वहीं तीन तारीख को भव्य कार्यक्रम के बाद रथ यात्रा के द्वारा एक झांकी निकाली जाएंगी जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय शीर्षत कपिल अशोक करेंगे ।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्मार्ट सिमरी के मैनेजर दिनेश सिंह , डा. अभिषेक कुमार , मुखिया धीरेन्द्र पासवान , बीपीएम रविकांत शर्मा , बीसी मनोज कुमार के साथ साथ सभी सिएलटिएस एवं सभी जन प्रतिनिधि लगे हुए हैँ ।

कोई टिप्पणी नहीं: