जमशेदपुर , 1 सितम्बर ,2018, इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के आह्वान पर देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम राज्यों की राजधानी और जिला मुख्यालयों में प्रेस की आज़ादी और पत्रकारिता पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में आज झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की तरफ से प्रदेश महासचिव प्रमोद झा, उपाध्यक्ष विजय सिंह ,रामकंडे मिश्रा, अजय शंकर,विनय उपाध्याय,साकिर अज़ीमाबादी,सलीम गौसी,ज़ाहिद आदि ने पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय में झारखण्ड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त अमित कुमार की अनुपस्थिति में उपसमाहर्ता (विधि व्यवस्था) सुबोध कुमार को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिनों एबीपी न्यूज़ के दो वरिष्ठ पत्रकारों को सरकार की नीतियों की आलोचना के सन्दर्भ में जिस तरह से पहले उनके कार्यक्रम के सिग्नल को बाधित किया गया और बाद में नौकरी से हटाया गया ,वह स्वस्थ पत्रकारिता और प्रेस की आज़ादी को कुचलने का प्रयास है. राइजिंग कश्मीर के संपादक सुजात बुखारी समेत चार पत्रकारों की हत्या प्रेस को डराने जैसा कृत्य है. झारखंड में पिछले दिनों चतरा ,बोकारो,पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम ,रांची ,देवघर,सराईकेला-खरसावां आदि ज़िलों में पत्रकारों पर हमले हुए, यूनियन उसकी निंदा करती है. यूनियन देश के लोकतान्त्रिक व्यवस्था को और जनहित में भयमुक्त पत्रकारिता कार्य निष्पादन हेतु केंद्रीय और राज्य सरकारों से पत्रकारों की सुरक्षा व प्रेस की आज़ादी सुनिश्चित करने का निवेदन करती है.
शनिवार, 1 सितंबर 2018
जमशेदपुर : झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का राज्यपाल को ज्ञापन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें