बिहार : शानदार उपलब्धि है नोट्रेडेम एकेडमी में मिस निर्मला की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

बिहार : शानदार उपलब्धि है नोट्रेडेम एकेडमी में मिस निर्मला की

teacher-nirmala
जमालपुर : ईसाई लेखक केरोबिन बारनाे साहू 'सुमन' की सुपुत्री हैं निर्मला साहू. उनका  शैक्षणिक स्तर बीएड्, एम. ए. है. हिन्दी और अर्थशास्त्र की ज्ञानी हैं.जब पटना में रहती थीं तो संत कैरेंस स्कूल में शिक्षण कार्य कर रही थीं. टीचर जी की सुपुत्री ज़िन्नी जेवियर जोसेफात के अनुसार बेबी निर्मला की शादी डेडी जेवियर जोसेफात से हुई. डेडी जमालपुर में रेलवे में कार्यरत हैं. यहीं पर मिशनरी स्कूल नोट्रेडेम एकेडमी है. मम्मी को पटना वाला स्कूल संत कैरेंस का अनुभव काम आया.नोट्रेडेम एकेडमी की सिस्टरों ने मम्मी को हाथों-हाथ लपक ली. मेरी मम्मी निर्मला जेवियर जोसेफात 1993 से पढ़ाना शुरू कर दीं.देखते-देखते 25 साल गुजर गया. इस स्कूल में 8,9 और 10 की हिंदी टीचर हैं. मुख्य विषय हिंदी ही है. मम्मी की स्टूडेंट्स ज़िन्नी कहती हैं कि टीचर जी का इसी साल स्कूल में पढ़ाते 25 साल हो गया.अभी सिल्वर जुबली मनायी गयी है. छात्राओं ने मम्मी जी के चेहरे को कागज पर उखेड़ दी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: