बेगूसराय : क्रिकेट अंडर 17 ट्रायल का आयोजन रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम बेगूसराय में किया गया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

बेगूसराय : क्रिकेट अंडर 17 ट्रायल का आयोजन रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम बेगूसराय में किया गया।

under-17-begusarai-criket-team
बेगूसराय (अरुण कुमार), कार्यालय उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय, दिनांक:-07-09-2018,क्रिकेट अंडर-17 ट्रायल के बाद 20 खिलाड़ी चयनित । कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वाधान में आयोजित विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2018 के अंतर्गत आज रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में बेगूसराय क्रिकेट अंडर-17 टीम का ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें जिले भर से 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।चयन के पश्चात खिलाड़ी बेगूसराय जिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे , इस अवसर पर ट्रायल शिविर का शुभारंभ जिले के पूर्व क्रिकेटर सह मजदूर नेता राजनीति सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया । उन्होंने कहा कि खेल तन एवं मन को स्वस्थ रखता है अगर लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम किया जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं है इस अवसर पर BTMU के संगठन सचिव ललन लालित्य, पूर्व क्रिकेटर वागीश आनंद ,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, BSTA के नगर सचिव रणधीर कुमार,शारीरिक शिक्षक मणिकांत,अरविंद सिंह, चिरंजीवी ठाकुर, पंकज कुमार, कोच दीपक कुमार मौजूद थे। खिलाड़ियों का चयन संयोजक नीरज गांधी, गौरव भारद्वाज, दीपक कुमार , अरुणभ पंकज,दिलजीत, रणवीर तथा अभय शंकर आर्य ने किया ।चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-आदित्य सोनी, राहुल, मंटू ,मोहम्मद इस्माइल, आलोक राज, विवेक कुमार, दिव्य भानु, अभिषेक आनंद, सूरज कुमार गुप्ता, अंकित कार्तिकेय, अभिषेक, सचिन ,गौरव ,गुलशन ,दीपू ,भास्कर ,मनीष, सूरज एवं किशन विराट हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व कैंप के पश्चात अंतिम 16 का चयन कर टीम भेजी जाएगी । कल 8 सितंबर को क्रिकेट अंडर-19 तथा हैंडबॉल का ट्रायल टाउनशिप स्टेडियम में ही सुबह 9:00 बजे से होगी।उपरोक्त जानकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री आशीष आनंद ने दी।*भारत बंद के कारण क्रिकेट अंडर:-14 के ट्रायल से वंचित खिलाड़ियों को कल ट्रायल में भाग लेने का मौका दिया जाएगा* 

कोई टिप्पणी नहीं: