बेगूसराय : विहिप के स्थानीय कार्यालय में विचार गोष्ठी को लेकर हुई बैठक। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 सितंबर 2018

बेगूसराय : विहिप के स्थानीय कार्यालय में विचार गोष्ठी को लेकर हुई बैठक।

vhp-meeting-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक हीरालाल चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर प्रांत सह मंत्री श्री अमित कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक युवा संस्कार सप्ताह मनाने का निर्णय व 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक विश्व हिंदू परिषद के सभी आयाम बजरंग दल दुर्गा वाहिनी गोरक्षा सेवा इत्यादि सभी आयामों का संयुक्त रूप से हित चिंतक अभियान यानी की सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय व 15000 नए बजरंग दल कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया। युवा संस्कार सप्ताह में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 प्रखंडों में अलग-अलग दिन 2 घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था संभालना व शराब ड्रग्स का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाना है। बैठक में बजरंग दल विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज व जिला मंत्री विकास भारती ने कहा कि बजरंग दल का ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार है देशभर में यह युवा संस्कार सप्ताह मनाया जाएगा और हित चिंतक अभियान के माध्यम से 15000 से ज्यादा नये कार्यकर्ता 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक जुड़ेंगे। जिला सहसंयोजक रामनरेश टू को व दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक का मौसम ने कहा कि हिंदू समाज को सबल बनाने के लिए,हिंदुओं के सबसे बड़े संगठन विश्व हिंदू परिषद वॉइस के सभी आयामों को मजबूत करना बहुत जरूरी है।बैठक में राहुल,पंकज, साजन निखिल रोशन सिकंदर अंशु अरविंद अभिषेक,अमित आयुष अनिल के अलावा दर्जनों दायित्व वान कार्यकर्ता जो 15 प्रखंड से चलकर आए थे मौजूद थे। बैठक के उपरांत मेन मार्केट में 25 बजरंगी व दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया व पर्चे बांटे गए।

कोई टिप्पणी नहीं: