विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 सितंबर

कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को
vidisha map
मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता एवं मध्यप्रदेश भू-स्वामी, बटाईदार संशोधन विधेयक 2016 के नवीन प्रावधानों पर आधारित कार्यशाला का आयोजन 11 सितम्बर मंगलवार की दोपहर 12 बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।  अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के द्वारा ततसंबंध में जारी पत्र में उल्लेख है कि समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने अनुविभाग के समस्त राजस्व निरीक्षकों, प्रवाचकों एवं अभिभाषकों को आयोजित कार्यशाला में शामिल होने और सांय छह बजे तक फोटोग्राफ्स भिजवानें के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

जिले में 831.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर रविवार की सुबह आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया आज रविवार को जिले में 1.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि अब तक कुल 831.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। गतवर्ष उक्त अवधि में 608.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है।  रविवार को दो तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है तदानुसार सिरोंज मंे एक मिमी और लटेरी में 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै शेष अन्य सभी तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।

निर्वाचन संबंधी तमाम जानकारियां मीडियाकर्मियों को त्वरित उपलब्ध कराई जाएगी
मीडिया प्रकोष्ठ और एमसीएमसी का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में मीडियाकर्मियों को निर्वाचन संबंधी तमाम जानकारियां अविलम्ब उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है आयोग की मंशा अनुसार जिला मुख्यालय पर मीडिया प्रकोष्ठ और एमसीएमसी का गठन के आदेश जारी किए जा चुके है।  पेड न्यूज के संबंध में आयोग के द्वारा दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मीडियाकर्मी स्वंय पेड न्यूज के प्रभाव से बचें और अन्य को उक्त विधा से बचाएं। आयोग की मंशा अनुसार जारी पेड न्यूज के संबंध में बताया गया है कि सभी अभ्यर्थी जिनके द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाता है उसी दिन से पैड न्यूज की प्रक्रिया उन पर प्रभावशील हो जाती है। अभ्यर्थियों से पैड न्यूज के बचाव के संबंध में जो दिशा निर्देश जारी किए गए है उनका पालन संबंधितों से अपेक्षित किया गया है। अनुपालन नही करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।  राजनैतिक प्रकृति का कोई विज्ञापन जिसे अभ्यर्थी ध्राजनैतिक दल पिं्रटध्इलेक्टाॅनिक मीडिया में प्रसारित करना चाहते हों, को सक्षम स्तर से प्रमाणित किया जाना अधिप्रमाणन कहलाता है।

विदिशा बंद में व्यापारियों एवं दुकानदार भाईयों से सहयोग की अपील के साथ कांग्रेस ने निकाला मषाल जुलुस

विदिषाः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी के आव्हान पर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस पर हो रही दिन प्रति दिन मूल्य वृद्धि और भारतीय जनता पार्टी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने भारत बंद की अपील की है। 10 सितम्बर को होने वाले देष व्यापी बंद को सफल बनाने की मंषा से विदिषा कांग्रेस ने 9 सितम्बर की शाम को एक मषाल तजुलुस का आयोजन किया जुलुस में दर्जनों कार्यकर्ता हाथों में मषाल लिए भाजपा और मोदी को कोसते हुए चल रहे थे। जुलुस माधगंज चैक से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होता हुआ बडी बजरिया चैक पहुॅचा जहाॅ एक सभा में परिवर्तित होकर समाप्त हुआ। इस दौरान डाॅ. मेहताबसिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव, सुरेन्द्र भदौरिया, प्रियंका किरार, रवि कपूर, वीरेन्द्र पीतलिया, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, अनुज लोधी, दीवान किरार, रमेष तिवारी, रामस्वरूप शर्मा, मोहरसिंह रघुवंषी, वैभव भारद्वाज, अर्पित उपाध्याय, अजय दाॅतरे, षिवराज पिपरोदिया, डालचंद कुषवाह, दषन सक्सैना, वीरेन्द्र राजपूत, धन्नालाल कुषवाह, नवनीत कुषवाह, संतोष गुर्जर, महेष पाल, राकेष ठाकुर, अब्दुल हक, राजकुमार डीडोत, अनूप अग्रवाल, जावेद मंसूरी, मो. शरीफ, राजेष नेमा, मुन्ना टेलर, डालचंद अहिरवार, भूपेन्द्र रघुवंषी, मानव ताम्रकार, अमित चव्हाण, भोला अहिरवार, धर्मेन्द्र जादौन, अभिनंदन जोषी, गोविंद राजपूत, ओ.पी. सोनी, दीपक दुबे, किषोर रघुवंषी, राजू अवस्थी, आषीष यादव सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: