विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितंबर

मुख्यमंत्री जी ने श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर सपत्नी पूजा अर्चना की।

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी आज शनिवार को अल्पप्रवास पर विदिशा आए। मुख्मंत्री जी ने यहां बेतवा नदी के किनारे स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में जारी रामायण पाठ कार्यक्रम में शामिल होकर दोहा चैपाईयों का गायन किया। 

हवन
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सपत्नीक श्री बाढ वाले गणेश मंदिर में चल रहे हवन यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहूतियां दी। 

प्रसादि वितरण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने कन्याओं को भोेजन प्रसादि अपने हाथो से परोसी। 

भण्डारा
श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में आयोजित भण्डारे मंे मुख्यमंत्री जी ने सपत्नी अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ अन्य सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। 

लोकार्पित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा नगरपालिका के द्वारा क्रय किए गए नवीन 11 वाहनों का श्री बाढ वाले गणेश मंदिर प्रागंण में ही फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा उज्जैन संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, भोपाल नगर के डीआईजी श्री धर्मेन्द्र चैधरी, कलेक्टर श्री केव्ही सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिक शामिल हुए

सौम्या के गायन का स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में आज 23 सितम्बर रविवार को भी सेमीफाइनल में होगा प्रसारण
सौम्या ने जनता-जनार्दन, मीडिया का किया आभार प्रदर्षन, वोटिंग की नवीन प्रक्रिया अनुसार वोट के रूप में शुभाषीर्वाद प्रदान करने का किया आग्रह 
vidisha news
विदिषा-22 सितम्बर 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत आज 23 सितम्बर रविवार को भी रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले स्पर्धा के सेमी फाइनल-शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। 

आभार प्रदर्षन
सौम्या शर्मा तथा उनके परिवार ने विगत दिवस सम्पन्न सौम्या की ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा के अवसर पर नगर-क्षेत्रवासियों द्वारा पुष्पवर्षा के रूप में की गई लाड़-प्यार, दुलार की वर्षा के लिए सबका हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि धन्यवाद के लिए उनके पास शब्द नहीं है। उन्होंने शोभायात्रा के आयोजक हिन्दू जागरण मंच सहित सभी सामाजिक, धार्मिक, समाजसेवी संगठनों तथा ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल, श्री हरि वृद्धाश्रम, किलेअन्दर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंधन, ब्रह्म भवन आयोजन समेत अन्य सभी संगठनों के प्रति आत्मिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर वयोवृद्ध महिला-पुरूष सज्जनों ने परम वरदानी शुभाषीर्वाद प्रदान किया है। जनता को जनार्दन अर्थात भगवान कहा जाता है, इस प्रकार उन्हें जनता ने ईष्वर के रूप में दिव्य-भव्य शुभाषीर्वाद प्रदान कर कृतार्थ तथा कृतज्ञ किया है। उन्होनें कहा है कि प्रिंट तथा इलेक्ट्राॅनिक मीडिया ने भी उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में अत्याधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वे तथा उनका परिवार मीडिया का भी सदैव आभारी रहेगा। 

नवीन वोटिंग प्रक्रिया अनुसार वोट के लिए अपील 
सौम्या शर्मा ने प्रतिस्पर्धा में निर्धारित नवीन वोटिंग प्रक्रिया के अनुसार उन्हें वोट के रूप में शुभाषीर्वाद प्रदान करने की अपील की है। इस नवीन प्रक्रिया अंतर्गत वोटिंग लाइनें आज शनिवार 22 सितम्बर को रात 8 बजे से शुक्रवार 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे तक निरंतर खुली रहेंगी। सौम्या ने उन्हें टोल-फ्री नम्बर 18008439704 पर लगातार बार-बार काॅल कर वोट देने की अपील की है। 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जायजा

vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने आज विदिशा जिले में क्रियान्वित स्वीप और आईटी सेल की गतिविधियों का जायजा समीक्षा बैठक के माध्यम से लिया। संयुक्त मुनिपा श्री नरवाल ने कहा कि जिले की सभी पांचो विधानसभाओं में अधिक से अधिक मतदान हो और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के नवीन संसाधनों का उपयोग कर हर मतदाता तक संदेश पहुंचाने का प्रयास करें। उन्हें बताया कि कानूनन मताधिकार का जो हक मिला है उसका पूर्ण सजगता एवं निर्भीक होकर मतदान करें। श्री नरवाल ने जिले में ईपिक रेशों, जेण्डर रेशों के डाटा की भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि व्हीव्हीपैट मशीनों से मतदाता बाकिफ हो इसके लिए प्रचार-प्रसार पर उन्होंने बल दिया। जिले की पंाचो विधानसभाओं में नियुक्त किए गए ब्रांड एम्बेसडर की जानकारियों भी उन्होंने प्राप्त की।  बैठक मंे बताया गया कि कुमारी सौम्या शर्मा और संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू भैया को जिले का आइकान बनाए जाने के प्रस्ताव पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नरवाल ने सहमति व्यक्त की है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुुई उक्त बैठक में आईटी सेलों के माध्यम के अलावा स्वीप गतिविधियों के तहत सम्पादित कार्यो की जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना ने जिले में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए किए गए प्रबंधों और नवाचारों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों और आईटी सेल के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त अधिकारी कर्मचारियो ने भी अपने कार्यो को सांझा किया। 

निरामयम् का आज शुभारंभ

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम का शुभांरभ कार्यक्रम रविवार 23 सितम्बर को आयोजित किया गया है। जिला चिकित्सालय प्रागंण में उक्त कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगा।  निरामयम शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पंवार, श्री निशंक जैन, श्री गोवर्धन उपाध्याय के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: