विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 सितंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितंबर

आयुष्मान भारत योजना निरामयम् का शुभारंभ
मौके पर हितग्राहियों को गोल्डन एवं सिल्वर कार्डो का वितरण किया गया
vidisha news
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम का शुभांरभ कार्यक्रम आज रविवार को जिला चिकित्सालय प्रागंण में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रारंभ की गई आयुष्मान योजना को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योजना से प्रदेश के गरीबों को इलाज कराने में और अधिक पहले से सहूलियते मिलना सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के बिना चहंुमुखी विकास कर पाना संभव नही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओ को सर्वाधिक महत्वता देते हुए इस क्षेत्र में अनेक योजनाओ का संचालन किया है जिनका लाभ सुपात्रों को मिल रहा है। गरीब तबके के छात्र उच्च शिक्षा प्राप्ति में किसी भी प्रकार की आर्थिक अभाव से प्रताडित ना हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा इन वर्गो के सभी विद्यार्थियों की फीस जमा करने का निर्णय लिया गया है। जिससे अनेक इस वर्ग के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अग्रसर हुए है।  राज्यमंत्री श्री मीणा ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य स्वेच्छानुदान की राशि में कई गुना बढोतरी की गई है अब कलेक्टर स्तर पर भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक अधिकार मुहैया कराए गए है। प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ्य खुशहाल रहें उनके आर्थिक जीवन में वृद्वि हो इस ओर अनेक नवाचार किए गए है। जिसका लाभ योजनाओं के माध्यम से उन्हें मिल रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि कोई भी प्रदेश शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के बिना प्रगति नही कर सकता हैै मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शिक्षा और स्वास्थ्य को अति महत्वपूर्ण बताते हुए प्रदेश में अनेक योजनाओं का संचालन कराया है जिसका लाभ प्रदेश के रहवासियों को मिल रहा है गरीब वर्गो के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्ति में आडे आने वाले फीस के कारण अनेक संस्थानों में एडमिशन नही ले पाते थे ऐसे समय मुख्यमंत्री जी द्वारा उच्च शिक्षा की फीस जमा कराए जाने के निर्णय का लाभ लेकर अनेक विद्यार्थी मेडिकल, इंजीनियरिंग काॅलेजो के अलावा अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लेकर शिक्षा प्राप्ति का कार्य कर रहे है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सदैव मध्यम एवं गरीब परिवारों के उत्थान हेतु अनेक योजनाओं का संचालन कर उनसे लाभांवित कराने का प्रयास किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां पहले राज्य बीमारी सहायता के मामलों में आंशिक सहायता मिलती थी जिसे अब बढाकर पांच लाख रूपए तक की कि गई है। विदिशा जिले मंें मेडिकल काॅलेज के प्रारंभ हो जाने से निश्चित ही क्षेत्र में पहले से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्वि होगी।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सदैव दीनहीन गरीबों को ध्यानगत रखते हुए अनेक निर्णय लिए है जिनका असर है कि प्रदेश में इस ओर चहुंमुखी विकास परलिक्षित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गरीब वर्गो के लिए हर संभव योजनाओं का संचालन कर उनसे लाभ दिलाने का प्रयास जारी है। हम सबकी नैतिक जबावदेंही है कि हम सुपात्रों को मौके पर त्वरित लाभ दिलाकर उनके जीवन में परिवर्तन लाएं।  विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कौन कौन पात्र है कि जानकारी 14555 टोल फ्री नम्बर से सुगमता से पता लगाई जा सकती है उन्होंने पांच लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज कराने के लिए संचालित योजना का लाभ सुपात्रों को कैसे मिले की जानकारी अधिक से अधिक हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार पर उनके द्वारा बल दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत इलाज हेतु किए जाने वाले प्रबंधों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आर्थिक जनगणना 2011 के तहत बीपीएल परिवारों को उक्त योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल में 473 चिन्हित बीमारियों का इलाज संभव है शेष अन्य बीमारियो के लिए शासकीय एवं निजी चिन्हित चिकित्सालयों में इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। योजनातंर्गत पांच लाख रूपए तक का इलाज मरीजों को उपलब्ध होगा। लगभग 1350 विभिन्न जटिल बीमारियों के पैकेज निर्धारण उपचार हेतु किए गए है। चिन्हित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज संभव हो कि जानकारी से संबंधितों को अवगत कराया गया है।  विदिशा जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी को नियुक्त किया गया है। अतिथियों द्वारा मौके पर हितग्राहियों को गोल्डन, सिल्वर कार्ड प्रदाय किए गए है। जिला चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाइव उद्बोधन झारखंड राज्य के रांची से प्रसारण प्रसारित किया गया है। इस अवसर पर  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के अलावा अन्य विभागों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक और मीडियाकर्मी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ सोनकर ने किया और आगंतुकों के प्रति आभार सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: