विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 सितंबर

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की संयुक्त बैच में 38 प्रकरणों का निराकरण

vidisha news
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जैन, सदस्य श्री सरबजीत सिंह की संयुक्त बैच का आयोजन आज विदिशा जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई थी।  आयोग अध्यक्ष श्री जैन ने मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए बताया कि आयोग के समक्ष कुल 56 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिनमें 42 पुराने तथा 14 नए प्रकरण शामिल है। आयोग द्वारा मौके पर 38 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 29 पुराने तथा 9 नए आवेदन शामिल है।  आयोगाध्यक्ष श्री जैन ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की कार्यप्रणाली, विस्तार और अधिकारों की विस्तारपूर्वक जानकारी मीडियाबंधुओ को दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोग की यह आठवीं बैच है। इसके पश्चात आगामी पांच अक्टूबर को रायसेन जिले में संयुक्त बैच का आयोजन किया गया है।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला गुलाबगंज में आज

कलेक्टर श्री केव्ही ंिसंह ने आज जिलाधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि शनिवार को गुलाबगंज में आयोजित होने वाला खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला में सभी विभागों के अधिकारी अनिवार्यतः पहुंचकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से ग्रामीणजनों को अवगत कराएं और उनकी मूलभूत समस्याओं का निदान करें। वही हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वालों को मौके पर लाभांवित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्यारसपुर विकासखण्ड के गुलाबगंज की कृषि उपज मंडी प्रागंण में प्रातः 11 बजे से शुरू होने वाले खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला में स्वास्थ्य उपचार केम्प भी आयेाजित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए है। उन्होंने कहा है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले विभाग योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी अनिवार्यतः लगाएं। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से अन्त्योदय मेला में सम्पादित होने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि हर विभाग विभागीय योजनाओं से कम से कम दो हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित कराने का प्रयास करंे। 

अतिथिगण
खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन होंगे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, पूर्व विधायक बासौदा श्री हरिसिंह रघुवंशी, जिला अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कटारे, ग्यारसपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता राकेश कटारे, जिला पंचायत विदिशा की उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कोमलबाई और श्री कैलाश रघुवंशी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश लोधी, बासौदा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, गुलाबगंज कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री हरि सिंह दांगी, ग्यारसपुर खण्ड अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष श्री गजराज सिंह, ग्यारसपुर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रामवती अहिरवार और गुलाबगंज ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मोहन सिंह रघुवंशी होंगे। 

विद्यार्थी विधिक साक्षरता से अवगत हुए

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गुरूवार को वात्सल्य स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री डीपीएस गौर ने विद्यालयीन छात्रों को संविधान में वर्णित मूलकर्तव्यों की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने कर्तव्य और अधिकारो के प्रति सजग, सचेत रहें। इनकी प्राप्ति में उसे किसी भी प्रकार की बाधा ना हो। यदि कही उन्हें अपने मौलिक अधिकारों में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होंने युवाजनों से आव्हान किया कि वे अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति स्वंय जागरूक रहे और ऐसी ही सीख अन्य को दें ताकि हम किसी दूसरों के अधिकारों का हनन ना करें और कोई हमारे अधिकारों पर कब्जा ना कर सकें। न्यायिक मजिस्टेªट श्री कृष्णा अग्रवाल द्वारा चाइल्ड टेªफेकिंग विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। उन्होंने कहा कि बतलाई गई जानकारी का पालन कर हम जागरूक समाज के प्रमुख अंग बनें। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पंकज सविता, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी ने भी छात्र-छात्राओं को सारगर्भित जानकारियां दी।

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पल विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश अनुुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री पीके चैकसे ने जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा कृभको नाएड यूपी का उर्वरक डीएपी 18ः46 का सेम्पल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ठर्र में लाट व बैच नम्बर चार जनवरी 2018  का सेम्पल लिया गया था जो प्रयोगशाला में विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाया गया है। जिसे जिले में क्रय विक्रय और भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।

नोडल अधिकारियों के कार्यो का जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, निर्विध्न रूप से संपादित कराए जाने के उद्वेश्य से विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और उपरोक्त समितियों के लिए एक-एक जिलाधिकारी को नोडल का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टेªट की सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों से समितिवार सम्पादित किए गए कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का नोडल अधिकारी को बखूबी ज्ञान हो और अधीनस्थों को कंठस्थ हो। आदर्श आचरण संहिता के तहत किन-किन बातों का विशेष ध्यान अधिकारी, कर्मचारी रखें पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि एसएसटी और एफएसटी के द्वारा सघन जांच कार्य अभी से शुरू किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान बैंको से होने वाले लेनेदेन पर नजर रखने हेतु क्या मापदण्ड निर्धारित किए गए है से सभी बैंको के शाखा प्रबंधक अवगत हो के निर्देश लीड बैंक आफीसर को देते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अधिकतम 28 लाख रूपए खर्च विधानसभा चुनाव के दौरान कर सकते है किन्तु राशि आय और व्यय की तमाम जानकारियों समुचित दस्तावेंजो सहित देनी होगी। दस लाख से अधिक के लेन-देन की तमाम जानकारी आयकर विभाग को दी जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं पूर्ण कराई जा चुकी है कि नही का पुनः भ्रमण कर परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए भी सुविधाएं आयोग की मंशा अनुसार उपलब्ध कराई जानी है जिसका अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाए। ताकि दिव्यांगजन भी मत देने से वंचित ना हो सकें। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र में बिजली, पानी के प्रबंधों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान क्रिटिबल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की मेपिंग के मापदण्डों के अलावा पैड न्यूज नियंत्रण हेतु गठित एमसीएमसी के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने स्वीप गतिविधियों, एमसीसी के तहत अब तक क्रियान्वित कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी करें और उनकी कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट परलिक्षित होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: