पूर्णिया : पुरुष प्रधान समाज में आज भी नारी शोषण की शिकार हो रही है। इस तरह का एक मामला जिले के बैसा प्रखंड क्षेत्र के अनगढ़ थाना अंतर्गत बुधियार ग्राम में सामने आया है। जहां जगदीश बोसाक की विवाहिता पुत्री लता देवी ने ससुराल वालों द्वारा एक लाख रुपए लाने के बाद ही उसे ससुराल में वापस आने की धमकी दी है। यही नहीं ससुराल वालों ने उक्त महिला को घर से भी निकाल दिया है। ससुराल से प्रताड़ित महिला लता देवी ने अनगढ़ थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि चार साल पहले उसके माता पिता ने जहां तक संभव हो सका दान दहेज देकर उसकी शादी उसी गांव के अनिल बोसक के पुत्र प्रह्लाद बोसाक से की। शादी के कुछ महीने तो ठीक ठाक रहा पर जैसे जैसे समय बीतता गया ससुराल वालों के व्यवहार में भी परिवर्तन आता गया। अब उसे छोटी छोटी बात पर न केवल सास ससुर बल्कि पति के प्रताड़ना का भी शिकार होना पड़ रहा था। छह महीना पूर्व पति के कहने पर ही उसका राशन पानी भी बंद कर दिया गया। वह किसी तरह अपने मां बाप के सहारे दो बच्चों का पेट ससुराल में दर्द सहते हुए भरती रही। इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई। पर, इसका कोई असर ससुराल वालों पर नहीं पड़ा। बात बात पर प्रताड़ना देना ससुराल वालों की आम बात हो गई थी और एक दिन तो सास ससुर ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे यह कहकर निकल दिया कि जबतक तुम एक लाख रुपए नहीं लाओगी तबतक तुमको घर में नहीं रखेंगे। वह विगत एक माह से आपने मायके में यह सोचकर रह रही थी कि उसे कहीं ससुराल वाले बुला लेंगे। जब यह आस पूरी तरह से टूट गई तो दहेज के लोभी ससुराल वालों द्वारा उसपर किए गए अत्याचार को लेकर उसने न्याय की गुहार लगाई। वहीं अनगढ़ थानाध्यक्ष मदन कुमार ने आवेदन पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
शुक्रवार, 28 सितंबर 2018
पूर्णिया : ससुराल वालों ने कहा, पहले एक लाख रूपए लाओ तब आना घर...
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें