बेगूसराय : शराब से लदी ट्रक,बोलेरो और बाइक के साथ 16 हजार नकदी की जब्ती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : शराब से लदी ट्रक,बोलेरो और बाइक के साथ 16 हजार नकदी की जब्ती

aalcohal-seized-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बलिया थाना पुलिसकर्मियों को बीती रात एक बड़ी सफालता मिली।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब से लदी एक ट्रक को लिया अपने कब्जे में।कब्जे में ली हुई शराब की कीमत लगभग 50 लाख से भी ऊपर आँकी जा रही है।ट्रक से उतारने पर ज्ञात हुआ कि शराब के कार्टूनों की संख्या 372 पाया जिसमें लगभग 3148 लीटर शराब होने की संभावना है।पुलिस गाड़ी को देखतव ही ट्रक ड्राइवर और इससे संलिप्त अपराधी गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा।पुलिस शराब से लदी ट्रक के साथ,एक बोलेरो, दो मोटर बाइक और 16,300 रुपये भी बरामद किया। बलिया थाना रविवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए डी एस पी अंजनी कुमार ने बताया कि जिला एस पी अवकाश कुमार के निर्देशानुसार बीती रात मकासुदनपुर थाना क्षेत्र में गुप्त रुप से एक ट्रक में शराब ले जाने की सूचना के आधार पर बलिया थाना इन्स्पेक्टर सुनील कुमार के साथ छापेमारी की कारवाई की गई।साथ में सब इन्स्पेक्टर बिपीन सिंह, ए एस आई मोहम्मद इकबाल खान शामिल थे। उन्होंने कहा कि पुलिस गाड़ी को देखते ही ट्रक,बोलेरो और मोटर बाइक सवार अपनी अपनी गाड़ी छोड़ फरार हो गए।ट्रक का नम्बर UD14/7919 है,बोलेरो गाड़ी नम्बर BR9म/8217 है।जबकि उसी स्थान पर खड़ी दो मोटर बाइक पर से भी दो कार्टून शराब जप्त किया गया है।मोटर बाइक का नम्बर है BR34/3717 बलिया डी एस पी ने बताया कि बरामद शराब कुल 372 कार्टून है।आगे बताया कि सभी तस्कर घटना स्थल से फरार हो तो गया है किन्तु बहुत जल्द उसकी पहचान भी ही जाएगी और वो सलाखों के पीछे होगा।उन्होंने बताया कि ट्रक पर शराब के कार्टून को फ्रिज का खोला एवं कपड़ा का 15-20 बंडल बना कर छुपाया गया था।अंजनी कुमार ने बताया कि इसी मकसुदनपुर दियारा के पुलिया के नीचे से एक ट्रक शराब बरामद किया गया था।जिसमें जिसमे से 186 कार्टून शराब बरामद हुआ था।  अब आगे यह सोचनीय मुद्दा आ खड़ा ही गया है कि जिन जिन स्थानों से शराब ट्रक में लोड पाया जाता है,तो शायद उसी जगह पर आसपास कहीं से शराब आता होगा और अपराधियों का सरगना भी वहीं कहीं आसपास का होगा या फिर वहीं का कोई गरीब भी पैसों के लालच में अपराधियों को साथ देने लग गया हो,हो सकताहै।होने को तो कुछ भी हो सकताआ है मगर पुलिस प्रशासन इसपर क्या कर सकती है ये देखना मायने रखता है।

कोई टिप्पणी नहीं: