नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, सस्ती विमानन सेवा देने वाली कम्पनी एयरएशिया ने रविवार को त्योहारों के मौसम को देखते हुए किराए में 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ स्पेशल प्रोमो ऑफर की घोषणा की। विमानन कम्पनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ग्राहक 15 अक्टूबर, 2018 से 30 जून, 2019 के बीच की यात्रा के लिए 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2018 के बीच बुकिंग कर सकते हैं। यह ऑफर एयरएशिया के ग्रुप नेटवर्क द्वारा संचालित उड़ानों, यानि एयरएशिया इंडिया (उड़ान कोड आई5), एयरएशिया बेरहाद (उड़ान कोड एके), थाई एयरएशिया (उड़ान कोड एफडी) और एयरएशिया एक्स (उड़ान कोड डी7) पर उपलब्ध है। यह डिस्काउंट एयरएशिया डॉट कॉम एवं एयरएशिया मोबाईल ऐप द्वारा की गई सभी बुकिंग्स पर लागू होगा। यात्री एयरएशिया द्वारा उड़ान भरे जाने वाले 21 घरेलू स्थानों जैसे बेंगलुरु, नई दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी, इम्फाल, विशाखापट्नम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, रांची, भुवनेश्वर, नागपुर, इंदौर, सूरत, अमृतसर और चेन्नई आदि के लिए उड़ानसेवा चुन सकते हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय यात्री कुआलालम्पुर, बैंकॉक, क्राबी, सिडनी, ऑकलैंड, मेलबर्न, सिंगापुर, बाली एवं कई अन्य स्थानों के लिए उड़ान सेवा चुन सकते हैं। एयरएशिया बिग सदस्य अपने एयरएशिया बिग प्वाईंट्स का उपयोग कर उड़ान सेवा रिडीम करके सेल का लाभ उठा सकते हैं।
सोमवार, 15 अक्टूबर 2018
एयरएशिया ने किराए में 70 प्रतिशत तक की छूट घोषणा की
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें