अयोध्या में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

अयोध्या में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ

महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज ,पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और पूज्य संतों ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन राम मन्दिर के लिये संत और संविधान सम्मत हो निर्णय-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी तम्बू में बैठे भगवान श्री राम जी के देखकर आंखे हुई नम, राम मन्दिर जरूर बनेगा राम मन्दिर के शीघ्र निर्माण हेतु पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने राम जन्मभूमि आन्दोलन के वरिष्ठ महापुरूष महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज से विशद चर्चा की

art-compitition
ऋषिकेश, 14 अक्टूबर। अयोध्या में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, महंत सुरेशदास जी, महंत रामदास जी, श्री राजकुमार दास वेदान्ती जी, श्री मनमोहन दास जी, श्री भरत दास जी और अन्य पूज्य संत ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  चित्रकला प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रांतों के प्रतिभागियों ने सहभाग कर दीवारों पर 200 से अधिक सुन्दर आध्यात्मिक एवं देवी-देवताओं के चित्र बनाये। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने अयोध्या में भगवान श्री राम चन्द्र जी के दर्शन किये तथा राम मन्दिर के शीघ्र निर्माण हेतु स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने राम जन्मभूमि आन्दोलन के वरिष्ठ महापूरूष महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज से विशद चर्चा की।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि तम्बू के बैठे श्री राम भगवान को देखकर आंखे नम हो गयी, अयोध्या में राममन्दिर जरूर बनना चाहिये क्योकि यह भगवान का प्राकट्य स्थान है। राम जन्मभूमि व्यवस्था का नहीं आस्था का विषय है। मक्का में; विटिकन में और इजरायल में इस तरह की कोई सम्भावनायें व्यक्त की जा सकती है। राम जन्म स्थान किसी व्यवस्था पर नहीं बल्कि आस्था पर केन्द्रित है अतः इसका समाधान संत और संविधान दोनों से सम्मत होना चाहिये। चित्रकला प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि चित्रकला हमें भारत के प्राचीन इतिहास से जोड़ती है यह हमारे राष्ट्र की अत्यंत प्राचीन विधा है यह हमारी अलंकृृृृत कला है। चित्रकला हमारे गौरवशाली इतिहास को उजागर करती है। उन्होने युवाओं को चित्रकला से जुड़ने तथा पर्यावरण संरक्षण से प्रेरित कलाकृतियों के निर्माण हेतु पे्ररित किया।  इस अवसर पर श्री अशोक गिन्नी जी, अयोध्या मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय जी, श्री शान्तनु जी, श्री पुष्कर जी, श्रीमती मीनाक्षी जैन जी प्रसिद्ध चित्रकला करने वाले कर्णाचार्य जी, सुश्री नन्दिनी जी, आचार्य दीपक शर्मा जी एवं अनेक प्रांतों से आये प्रतिभागियों एवं पूज्य संतों ने सहभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं: