बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) लक्खीसराय में चल रहे कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के द्वारा आयोजित विद्यालय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन मे बेगूसराय के ताइक्वांडो टीम ने पांच स्वर्ण पदक, चार रजत पदक एवं दो कांस्य पदक जीत कर कुल ग्यारह पदक पर कब्जा जमाया । स्वर्ण पदक मे अण्डर 14 बालिका वर्ग 38 केजी मे आस्था कुमारी,अण्डर 17 वर्षीया 42 केजी मे रानी प्रवीण,52 केजी मे रागणी कुमारी,59 केजी मे ग्रेसी शरण,63 केजी मे आकांक्षा कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त की रजत पदक मे अण्डर - 14 वर्ष बालिका 26 केजी शिवाणी कुमारी,19 वर्ष 52 केजी मे सोनी कुमारी,68 केजी प्रिया कुमारी ने रजत पदक प्राप्त की।कांस्य पदक मे अण्डर 14 वर्षीया 35 केजी मे स्मिता कुमारी,अण्डर 17 वर्ष 49 केजी मे पूजा कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त की एवं बालक वर्ग में अण्डर 14 वर्ष 35 केजी मे रितांकर दत्ता ने रजत पदक जीता।इनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी श्री आशीष आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, नगर बी एस टी ए के सचिव रणधीर कुमार,एटक के उपाध्यक्ष श्री ललन लालित्य,कल्याण केंद्र सचिव फुलेना रजक, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी वागीश आनंद,साइमन मूर्मू,उदय भास्कर सहाय,जिला कोच मणिकान्त,प्रशिक्षक मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती, मनोज कुमार स्वर्णकार,श्याम कुमार राज,महेंद्र कुमार, मो.आबिद,जय शंकर चौधरी,रवि साह आदि ने पदक विजेताओं को हादिॅक बधाई दी है।
गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018
Home
देश
राजनीति
बेगूसराय : दूसरे दिन भी ताइक्वांडो प्रतियोग्यता में बेगूसराय टीम की लड़कियों का दबदबा।
बेगूसराय : दूसरे दिन भी ताइक्वांडो प्रतियोग्यता में बेगूसराय टीम की लड़कियों का दबदबा।
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें