बेगूसराय : जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

बेगूसराय : जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

26 अक्टूबर को "सर गणेशदत्त महाविद्यालय" में आयोजित होगी जिला प्रतियोग्यता।
begusarai-athelete-meeting
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक 22 अक्टूबर 2018 को बेगूसराय जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक जी डी कॉलेज खेल विभाग में किया गया।संघ के जिला सचिव सह कॉलेज PTI श्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में आगामी 26 अक्टूबर को जी डी कॉलेज के मैदान में 7थ (सातवीं)  जिला एथलेटिक्स मीट आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में एथलेटिक्स के जिला प्रशिक्षक श्री रामशीष सिंह, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार,शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार,चिरंजीवी ठाकुर,अरविंद कुमार सिंह,जिला कोच अंकित कुमार, छोटू कुमार,शैलेश कुमार,विवेक कुमार,रामप्रवेश कुमार,बाबुल कुमार,सूरज कुमार,कन्हैया कुमार, मंजेश कुमार,संदीप आनंद,श्रवण कुमार और सुबीन कुमार मौजूद थे।

बेगूसराय जिला एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव श्री अरुण कुमार ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बेगूसराय जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन जी डी कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है,जिसमे जिले भर से अंडर-14 तथा 17 में सैकड़ों खिलाड़ी (बालक/बालिका) भाग लेंगे। 26 अक्टूबर को प्रतियोगिता 10 बजे सुबह से प्रारंभ होगी।खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टाइमिंग के आधार पर बेगूसराय जिला टीम का गठन किया जाएगा।चयनित खिलाड़ियों को 7 दिन का प्रशिक्षण कैम्प आयोजित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने तिरुपति (आंध्र प्रदेश) भेजा जाएगा।विदित हो कि तिरुपति में 16 वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन दिनांक 1दिसम्बर से 3 दिसंबर तक आयोजित है जिसमे पूरे देश से सभी जिलों से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे। BSTA के नगर सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का निबंधन निःशुल्क होगा।खिलाड़ी सीधे 26 तारीख को भी मैदान में फॉर्म भरकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।जिला में चयन होने के पश्चात खिलाड़ियों के प्रशिक्षण,ड्रेस तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आने जाने की व्यवस्था जिला संघ करेगी।खिलाड़ियों को सिर्फ अपने खेल और प्रदर्शन पर ध्यान देना है।  एथलेटिक्स के जिला प्रशिक्षक श्री रामाशीष सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगीता में अंडर:-14 में 100 मीटर दौड़,600 मीटर दौड़,ऊँची कूद,लंबी कूद तथा गोला फेंक की प्रतियोगिता होगी।वहीं अंडर:-16 में 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,1000 मीटर की दौड़,ऊँची कूद,लंबी कूद,गोला फेंक,भाला फेंक तथा चक्का (डिस्कस)की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक इवेंट से 1 बालक तथा 1 बालिका खिलाड़ियों का चयन जिला टीम में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु की जाएगी।खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड,फ़ोटो तथा जन्मप्रमाण की छाया प्रति साथ लाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: