मधुबनी : राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

मधुबनी : राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2018 का जिला पदाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
bihar-badminton-madhubani
मधुबनी: कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि नगर भवन,मधुबनी का अपना ऐतिहासिक महत्व रहा है,यहां अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पादुकोने,मधुमिता विष्ट,राजीव वग्गा,साइना नेहवाल तथा अन्य खिलाड़ियों ने षिरकत किया है। आपसे से भी उम्मीद करता हूूं कि आप में से भी कुछ खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय मंच पर अपना और अपने जिले तथा राज्य का नाम रौषन करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्हें खेल में भी अपना कैरियर तलाषना चाहिए। खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्षन करनेवाले खिलाड़ियों को विभिन्न सेवाओं में मौका दिया जा रहा है। जरूरत है नियमित की अभ्यास की । नियमित अभ्यास के बल पर ही बेहतर प्रदर्षन किया जा सकता है। इस अवसर पर श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता, मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री बुद्धप्रकाष, डी.सी.एल.आर., सदर मधुबनी, श्री राम कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी, श्रीमती शीला मंडल, अध्यक्ष,जिला परिषद,मधुबनी, श्रीमती सुनैना देवी, मुख्य पार्षद,नगर परिषद, मधुबनी, श्री सुरेष बैरोलिया, सचिव,बैडमिंटन संध, श्री इंद्रभूषण रमण,श्री मनीष कुमार सिंह, श्री सुनील कुमार ठाकुर, श्री षिव नारायण मिश्र समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

जिला खेल पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि उदघाटन सत्र तक बिहार राज्य के लगभग 28 जिलों के 8800 बालक/बालिका भाग ले रही है। कार्यक्रम तीन उम्र- अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 में हो रहा है। इसमें एकल तथा युगल दोनों प्रकार के मैच खेले जायेंगे। इस कार्यक्रम के लिए भागलपुर के जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार को चीफ रेफरी बनाया गया है। कार्यक्रम 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहायता के लिए 24 सदस्यीय एक टीम काम कर रही है। लगभग 150-200 व्यक्ति टीम प्रभारी के रूप में आये हुए है। उदघाटन सत्र में फैंसी युगल मैच जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा प्रषिक्षु आई.ए.एस. एवं एस.डी.ओ. के बीच खेला गया। मुख्या मैच अपराह्न तीन बचे से खेला गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: