पूर्णिया । जिले के बायसी प्रखंड मुख्यालय के पूरब चौक पर बुधवार की देर शाम एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूवानी और अल्पेश ठाकोर का पुतला दहन किया गया। एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करते हुए कहा कि गुजरात में जो घटना हुई है आरोपी को सजा दिलाई जाए। गुजरात में बिहार की जनता को बुरी तरह से मारपीट कर भगाया जा रहा है जबकि बिहार की जनता दोषी नहीं है। बिहार की जनता रोजगार के तलाश में गुजरात या फिर अन्य प्रांत जाती है। बिहार की जनता के साथ गुजरात में गलत व्यवहार किया जा रहा है। जिला प्रवक्ता अब्दुल राजिक व जिला महासचिव नदीम अख्तर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इस पर रोक नहीं लगी तो बेशक एनएच 31 जाम कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नजीरूद्दीन, प्रखंड सचिव फैयाज अलम, मो हरमूज, मो महफूज, आलम, मो आदिल हसन व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018
गुजरात में बिहारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर फूंका पुतला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें