मुंबई, 21 अक्टूबर, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह ने रविवार को घोषणा की है कि वे नवंबर में शादी के बंधन में बंध जायेंगे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए युगल ने अपने प्रशंसकों को बताया कि आगामी 14 और 15 नवंबर को उनका शादी समारोह होगा। सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड साझा करते हुए लिखा, "हमें आपको यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवम्बर 2018 को तय हुई है।" पोस्ट में लिखा है, ‘‘इतने सालों में आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं।’’ दीपिका (32) और रणवीर (33) ने पारंपरिक शादी के कार्ड के जरिये अपनी शादी की घोषणा की है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में है। उन्होंने कार्ड पर शादी के स्थान की घोषणा नहीं की है। इस साल की शुरूआत से ही दोनों की शादी की अटकलों का दौर चल रहा था। इस युगल के नवंबर में शादी करने की भी खबरें आयी थी। दीपिका और रणवीर ने पहली दफा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम-लीला’ में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों ने भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और इस साल की पहली ब्लॉक बस्टर ‘पद्मावत’ में भी साथ काम किया था।
रविवार, 21 अक्टूबर 2018
नवंबर में शादी करेंगे दीपिका-रणवीर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें