पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने संभाला बेगूसराय जिले का कार्यभार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने संभाला बेगूसराय जिले का कार्यभार

बेगूसराय चार अक्टूबर, कार्यभार संभालते ही पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने कहा बेगूसराय जिला ओपन माइंड के साथ आया हूँ,शराब माफिया और अपराधी चाहे जो कोई भी हो कभी बख्शे नहीं जाएंगे। जिले के नए एसपी अवकाश कुमार ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद एक खास मुलाकात में हुई एक भेंटवार्ता में बताया कि आज तो मैं ज्वाइन ही किया हूँ। लेकिन मैं इस जिला में पूरे ओपन माइंड के साथ यहाँ आया हूँ। अपराध करने वाले अपराधी और शराब माफियाओं को कभी बख्शा नहीं जाएगा। वह पाताल में भी रहेंगे तो उसे पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी। जिले में दिखेगी स्मार्ट पुलिसिंग कार्य कैसे होता है । शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट पुलिसिंग कारनामे दिखेगी।थानों के संसाधनों को बढ़ाया जाएगा।पुलिस अधिकारी व जवानों की वर्दी से लेकर कार्यशैली भी साफ-सुथरी होगी।मोबाइल व टेलीफोन हर समय चालू रहेगी।किसी घटना के बाद पुलिस वहाँ कम से कम समय में पहुँचेंगी पुलिस।अपराध नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीकों के अलावा व्यवहारिक कदम उठाए जायेंगे।सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करेगी पुलिस प्रशासन। कोर्ट से सजा उन सभी मुजरिमों को दिलाई जाएगी जो किसी भी तरह के गैरकानूनी क्रिया कलापों में संलिप्त पाए जायेंगे।शराब का धन्धा कर अकूत धन-संपत्ति बनाने वाले जिले के सभी सफेदपोशों को बेनकाब किया जाएगा।उन्हें कानून के शिकंजे में लाकर कोर्ट से सजा दिलाई जाएगी।बाइक पर ट्रिपल लोडिंग व बिना हेलमेट वाले सवारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।  ऐसे लोगों को कड़े सत्यापन के बाद सही पाए जाने के बाद ही छोड़ा जाएगा।ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस के जवानों को सशक्त बनाया जाएगा।रात में अनावश्यक रूप से शहर में घूमने वालों पर भी पुलिस कड़ी नजर रखेगी।पुलिस गश्त को तेज की जाएगी।भूमि विवाद का मामला आने पर सीओ व थानाध्यक्ष मिलकर इसकी सुनवाई कर निदान खोजेंगे,हर 15 दिनों पर डीएम साहब और उनके साथ मैं स्वयं भी उनके साथ मिलकर मामले की समीक्षा करेंगे।जबरन जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट वायरल करने वालों पर भी रहेगी कड़ी नजर। सोशल साइटों पर अफवाह व फर्जी पोस्ट वायरल करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी।ऐसे लोगों के खिलाफ विशेष साइबर सेल काम करेगा।ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । कानून व्यवस्था को लेकर जिले के सभी लोगो से पुलिस को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने अपराधियों पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले के सभी लोगो से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।इसके लिए वे समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से जल्द मिलकर बातचीत करेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं: