दुमका : ओम् शांति भवन, दुमका में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दुमका इकाई की प्रमुख बी0 के0 जयमाला की अध्यक्षता में चैतन्य देवियों की झाँकी (दुर्गा पूजा) 2018 की तैयारी हेतू एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संस्था के भाई-बहनों से आयोजन को सफल बनाने से संबंधित बहुमूल्य सुझाव मांगे गए थे। अंततः सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए ताकि आयोजन को भव्य रूप दिया जा सके। इस वर्ष पहली बार चैतन्य देवियों की झाँकी (दुर्गा पूजा) 2018 गाँधी मैदान, दुमका में आयोजित करने और इस आयोजन के लिए गाँधी मैदान स्वीकृत करने हेतु नगर परिषद् अध्यक्षा श्वेता झा के प्रति सबों के द्वारा आभार प्रकट किया गया। यहाँ यह बताते चलें कि चैतन्य देवियों की झाँकी (दुर्गा पूजा) का आयोजन स्थानीय जिला स्कूल प्रांगण में विगत कई वर्षों से होता आ रहा था। लेकिन स्थल छोटा पड़ जाने और श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ हो जाने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका से इसे गाँधी मैदान में आयोजित करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गाँधी मैदान में षष्ठी (15 से 19 अक्टूबर) दशवीं तक के आयोजन के प्रचार प्रसार हेतू शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर बैनर लगाया जाय, जिससे लोगों को मालूम हो सके कि इस वर्ष यह आयोजन जिला स्कूल प्रांगण में न होकर गाँधी मैदान दुमका मे हो रहा है। मेले में स्टॉल लगाने के लिए आए दुकानदारों को यथासंभव बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जाएगी। साथ ही आए हुए श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में संस्था के भाई बहनों के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। अंत में अध्यक्ष की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018
Home
झारखण्ड
दुमका : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा दुर्गा पूजा तैयारी हेतू बैठक
दुमका : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा दुर्गा पूजा तैयारी हेतू बैठक
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें